Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi with diwali sale deals reveals get smartphone and tablet at massive discount

शाओमी दिवाली सेल, ₹19999 में मिलेगा 200MP कैमरे वाला फोन, सबसे कम कीमत में टैबलेट

दिवाली विद शाओमी सेल कल से शुरू हो रही है। शाओमी ने सेल के दौरान रेडमी स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स की घोषणा की है। सेल में 200MP कैमरे वाला रेडमी फोन 20 हजार से कम में मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 01:52 PM
share Share

दिवाली विद शाओमी सेल कल से शुरू हो रही है। शाओमी ने सेल के दौरान रेडमी स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स की घोषणा की है। कल यानी 21 सितंबर से सेल शुरू हो रही है और सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट एमआई डॉट कॉम, ऑनलाइन और ऑफलाइट स्टोर्स पर डिस्काउंट प्राइस पर मिलेंगे। सेल में 200MP कैमरे वाला Redmi Note 13 Pro 5G फोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगी। इसका अलावा, Redmi Pad Pro 5G टैब सेल में अपनी सबसे कम कीमत में मिलेगा।

कंपनी ने टीज किया है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन 45 फीसदी, टैबलेट 35 फीसदी, स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाइस 70 फीसदी और एक्सेसरीज भी 70 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे। ग्राहक ईएमआई पर भी फोन खरीद सकेंगे।

xiaomi with diwali sale

Redmi Note 13 Pro 5G ऑफर प्राइस

24,999 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi Note 13 Pro 5G दिवाली सेल के दौरान 20,000 रुपये से कम में मिलेगा। सेल में फोन की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये से शुरू होगी। स्मार्टफोन में OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले और 5100 एमएएच की बैटरी है।

ये भी पढ़े:ऑफर में ₹15000 सस्ता मिलेगा सैमसंग का यह प्रीमियम फोन, 75 हजार में हुआ था लॉन्च
xiaomi with diwali sale

Redmi Note 13 Pro Plus ऑफर प्राइस

30,999 रुपये में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की कीमत दिवाली विद शाओमी 2024 सेल के दौरान 24,999 रुपये से शुरू होगी। स्मार्टफोन एक यूनिक वीगन लेदर डिजाइन, एक समान कर्व्ड एमोलेड पैनल, 200 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, IP68 रेटिंग और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। पोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200-अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़े:24 सितंबर को आएगा टेक्नो का सस्ता 5G फोन, मिलेगा 48MP कैमरा; इतनी होगी कीमत

इन स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट

सेल में Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन सेल में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। इतनी ही नहीं, सेल में Redmi 13 5G स्मार्टफोन 12,499 रुपये और Redmi 13C 5G स्मार्टफोन 9,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। अगर आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में Redmi Pad Pro 5G टैब 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। सेल में Xiaomi Power Bank 4i 10000mah 1,199 रुपये में जबकि Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh 22.5W केवल 1,549 रुपये में मिलेगा। शाओमी आने वाले दिनों में अन्य डील्स से भी पर्दा उठाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें