Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi redmi max 85 2025 tv launched with 4k display and more

घर में मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा मजा, शाओमी लाया 85 इंच का 4K TV, इतनी है कीमत

घर में सिनेमा हॉल का मजा लेने के लिए बड़ा टीवी तलाश रहे हैं, तो रेडमी का नया टीवी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। Xiaomi ने नए 85-इंच टीवी को लॉन्च कर दिया है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 11:57 AM
share Share

घर में सिनेमा हॉल का मजा लेने के लिए बड़ा टीवी तलाश रहे हैं, तो रेडमी का नया टीवी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। Xiaomi ने नए 85-इंच टीवी को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Redmi Max 2025 सीरीज में एक लेटेस्ट एडिशन है। इससे पहले कंपनी ने सीरीज का 100 इंच मॉडल अप्रैल में लॉन्च किया था। नया टीवी अब चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 4,699 युआन (करीब 55,700 रुपये) है। चलिए टीवी के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

Xiaomi Redmi Max 85 2025 की खासियत

टीवी में 85 इंच की 4K स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 है। यह गेमिंग मोड में स्मूद मोशन के लिए 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4K HDR डिकोडिंग और 4K 60 हर्ट्ज MEMC डायनेमिक कंपंसेशन फीचर भी शामिल है, जो मोशन ब्लर को कम करके इमेज की क्लैरिटी को बढ़ाने में मदद करता है।

डिस्प्ले को ΔE≈2 की कलर एक्युरेसी प्राप्त करने के लिए फैक्टरी-कैलिब्रेटेड किया गया है, जो एन्हांस्ड रियलिज्म के लिए 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है और नैचुलर कलर प्रदान करता है। यह 178° के वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है, जो अलग-अलग एंगल से देखने पर भी अच्छी पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।

टीवी में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज

स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। यूजर टीवी में अपने पसंदीदा ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं और मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं।

फोन का कंटेंट टीवी पर देख पाएंगे

टीवी में वाई-फाई 6 को भी सपोर्ट मिलता है, जो तेज इंटरनेट स्पीड और लो-लैटेंसी प्रदान करता है, जिससे ओवरऑल कनेक्टिविटी में सुधार होता है। इसके अलावा, यह एक ब्लूटूथ वॉयस रिमोट के साथ आता है जो एनएफसी वन-टैप कास्टिंग का सपोर्ट करता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन से कंटेंट को सीधे टीवी पर तुरंत कास्ट कर सकते हैं।

बोलकर एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम

टीवी शाओमी के हाइपरओएस पर चलता है और इसमें Xiao AI स्मार्ट असिस्टेंट की सुविधा भी है, जो मीडिया प्लेबैक और स्मार्ट होम डिवाइस को मैनेज करने के लिए वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। इससे यह फायदा होता है कि यूजर रिमोट को छुए बगैर सीधे आवाज से प्रश्न पूछ सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं और मौसम की जानकारी ले सकते हैं।

टीवी में फ्रेमलेस डिजाइन भी

ऑडियो के लिए, टीवी डुअल 10W स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो अधिक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है और यह DTS साउंड डिकोडिंग को सपोर्ट करता है। डिजाइन में 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला एक मेटल फ्रेम शामिल है, जो एक स्लीक और इमर्सिव डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और ईथरनेट और ब्लूटूथ 5.2 के लिए सपोर्ट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें