Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi pad 8 real images battery and chipset details revealed

12GB रैम और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा शाओमी का नया टैब, सामने आई तस्वीरें, यह होगा खास

संक्षेप: Xiaomi का अपकमिंग लॉन्च इवेंट सिर्फ नए Xiaomi 17 सीरीज के फोन्स तक ही सीमित नहीं है। कंपनी Xiaomi Pad 8 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक नए लीक से अपकमिंग टैबलेट की रियल इमेज, चिपसेट और बैटरी की डिटेल सामने आ गई है।

Sun, 21 Sep 2025 10:49 AMArpit Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Xiaomi का अपकमिंग लॉन्च इवेंट सिर्फ नए Xiaomi 17 सीरीज के फोन्स तक ही सीमित नहीं है। कंपनी Xiaomi Pad 8 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग टैबलेट के लीक्स सामने आ रहे हैं। एक नए लीक से अपकमिंग टैबलेट की रियल इमेज, चिपसेट और बैटरी की डिटेल सामने आ गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर और जानते हैं कि शाओमी के नए टैब में क्या-क्या खास होगा...

12GB रैम और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा शाओमी का नया टैब, सामने आई तस्वीरें, यह होगा खास

प्रोसेसर और रैम की डिटेल

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, पैड 8, शाओमी के नए टैबलेट के रूप में लॉन्च होने के लिए तैयार है। 25097RP43C टैग वाले डिवाइस के लिए हाल ही में गीकबेंच पर की गई एक लिस्टिंग से पता चलता है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 पर चलता है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। शुरुआती स्कोर सिंगल-कोर के लिए लगभग 1984 और मल्टी-कोर के लिए 6323 हैं। यह पोको F7 या नथिंग फोन (3) जैसे समान चिप वाले फोन से थोड़ा कम है।

ये भी पढ़ें:₹5999 में स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट ने दिया Redmi फोन्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट
Xiaomi Pad 8 real images

बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले

शाओमी ने पहले ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है, जिसमें 3.2K रिजॉल्यूशन और तेज 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 11.2 इंच की एलसीडी स्क्रीन शामिल है, जो साफ तौर पर गेमर्स और ज्यादा कंटेंट देखने वालों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 45W फास्ट चार्जिंग वाली 9200mAh की बैटरी इसे पावर देती है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद, यह टैबलेट 5.75 एमएम पतला है और इसका वजन सिर्फ 485 ग्राम है, जो इसे प्रो वर्जन के लगभग बराबर रखता है।

कैमरा और साउंड भी दमदार

टैब में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा, क्वाड स्पीकर, क्वाड माइक्रोफोन और तेज ट्रांसफर के लिए USB-C 3.2 Gen 1 पोर्ट शामिल हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह हाइपरओएस 3 के साथ आएगा, जिसे शाओमी के बाकी इकोसिस्टम के साथ आसानी से इंटीग्रेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। टैबलेट की लीक हुई तस्वीरों में, पतले बेजेल्स वाला एक क्लीन, फ्लैट किनारों वाला डिजाइन दिखाई दे रहा है।

Arpit Soni

लेखक के बारे में

Arpit Soni
अर्पित सोनी ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें करीब 8 साल का एक्सपीरियंस है। अर्पित ने अपना करियर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर (डिजिटल) में अपनी सेवाएं दीं, यहां टेक और ऑटो बीट में करीब 4 साल काम किया। साल 2021 से अर्पित लाइव हिंदुस्तान में सेवाएं दे रहे हैं। टेक और गैजेट्स में इनका इंटरेस्ट है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।