Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi and redmi tv under rupees 14000 offer on company website

12,499 रुपये में खरीदें डॉल्बी साउंड वाला धांसू Smart TV, 14 हजार से कम में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

शाओमी की वेबसाइट पर आप 14 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर वाले स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। ये टीवी बैंक ऑफर में 1200 रुपये तक की छूट के साथ भी खरीदे जा सकते हैं। इनमें दमदार साउंड के लिए आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 08:14 AM
share Share

किफायती दाम में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। शाओमी की वेबसाइट पर आप 14 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर वाले स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। खास बात है कि ये टीवी बैंक ऑफर में 1200 रुपये तक की छूट के साथ भी खरीदे जा सकते हैं। शाओमी और रेडमी के ये टीवी 32 इंच की साइज में आते हैं। इनमें दमदार साउंड के लिए आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा। खास बात है कि टीवी में कंपनी जबरदस्त बेजल-लेस डिजाइन भी ऑफर कर रही है। ये टीवी फ्री डिलिवरी, फ्री इंस्टॉलेशन, 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी और एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन्हीं टीवी के बारे में।

Xiaomi Smart TV A Series
कंपनी की वेबसाइट पर यह धांसू टीवी 12,499 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में इस टीवी पर 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। टीवी में कंपनी 1.5जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दे रही है। शानदार परफॉर्मेंस के लिए टीवी में क्वॉड कोर A35 चिपसेट दिया गया है। टीवी का प्रीमियम मेटल बेजल-लेस डिजाइन जबरदस्त है। इसमें आपको एचडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में दमदार साउंड के लिए 20 वॉट के स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है।

Redmi Smart Fire TV(80cm) 32inch
32 इंच का यह टीवी कंपनी की वेबसाइट पर 12,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी पर बैंक ऑफर में 1200 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। प्रीमियम मेटल बेजललेस डिजाइन वाले इस टीवी में आपको जबरदस्त पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी। पिक्चर क्वॉलिटी को और शानदार बनाने के लिए इसमें विविड पिक्चर इंजन भी मौजूद है। दमदार साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। खास बात है कि टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दिए गए है। इसमें बिल्ट-इन मिराकास्ट भी ऑफर किया जा रहा है।

Redmi Smart Fire TV 32 (80cm) 2024
शाओमी की वेबसाइट पर यह टीवी 13499 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसे 1200 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। टीवी का यह 2024 एडिशन प्रीमियम मेटल बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। टीवी में कंपनी स्मार्ट होम कंट्रोल क्लब भी दे रही है। यह टीवी एयर प्ले और मिराकास्ट भी सपोर्ट करता है। टीवी आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट के स्पीकर मिलेंगे। टीवी में 1जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज के साथ क्वॉड कोर सीपीयू दिया गया है।

ये भी पढ़े:फैमिली के चार लोगों के लिए सिंगल प्लान, मिलेगा 240GB तक डेटा, नेटफ्लिक्स भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें