नए लाल कलर में आया शाओमी का यह पॉपुलर फोन, अब तक बिक चुके हैं 20 लाख यूनिट, यह है खास
शाओमी ने लूनर न्यू ईयर की तैयारी में शाओमी 15 कस्टम एडिशन का एक स्पेशल एडिशन Rogue Red में लॉन्च किया है। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि शाओमी 15 सीरीज 12 जनवरी तक 2 मिलियन (यानी 20 लाख यूनिट) का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र प्रीमियम फ्लैगशिप लाइनअप है।

शाओमी ने अपने एक पॉपुलर स्मार्टफोन को खूबसूरत लाल कलर में लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 15 की, जिसे चीन में अक्टूबर 2024 के अंत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय यह ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, लिलाक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आया था और इसका लिमिटेड डायमंड एडिशन भी था जिसमें कुछ अलग कलर ऑप्शन भी थे। अब, ब्रांड ने चाइनीज न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए Xiaomi 15 को रोग रेड कलर में लॉन्च किया है। बता दें कि टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शाओमी 15 सीरीज 12 जनवरी तक 2 मिलियन (20 लाख यूनिट) का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र प्रीमियम फ्लैगशिप लाइनअप है।
नए रेड कलर में आया Xiaomi 15
शाओमी ने लूनर न्यू ईयर की तैयारी में शाओमी 15 कस्टम एडिशन का एक स्पेशल एडिशन Rogue Red में लॉन्च किया है। हालांकि मार्केटिंग पोस्टर में देखा गया है कि लॉन्च के समय ही इस कलर को पेश कर दिया गया था, लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी ने आखिरकार इसे अब खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया है।
शाओमी इस कस्टम एडिशन को स्प्रिंग फेस्टिवल गिफ्ट कह रहा है और यह नए पैकेजिंग में आता है जिसे चाइनीज न्यू ईयर के ग्रीटिंग से सजाया गया है। मैट फिनिश बैक पैनल और मैट ब्लैक फ्रेम के साथ इसका ओवरऑल डिजाइन वही रहता है।

शाओमी 15 की खासियत
शाओमी 15 में 6.36 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है। शाओमी 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है। यह 12GB और 16GB रैम ऑप्शन्स के साथ-साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल लाइटहंटर 900 प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस शामिल है। आगे की तरफ, इसमें 32 मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV32B40 सेल्फी कैमरा है। फोन में 5400mAh की बैटरी है और यह 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।
शाओमी 15 (15 Pro के साथ) एंड्ऱयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 पर चलने वाला पहला फोन है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और सेफ्टी के लिए इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इतनी है कीमत
चीन में शाओमी 15 का बेस मॉडल CNY 4,499 (लगभग 53,500 रुपये) में उपलब्ध है। यह फोन कई वैश्विक और भारतीय सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है, लेकिन अभी भी केवल चीन में ही उपलब्ध है। ऐसी अफवाहें हैं कि Xiaomi 15 को Xiaomi 15 Ultra के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।