Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़X TV app beta version is now available for use Elon Musk confirms

अब टीवी पर देखिए X के वीडियोज, एलन मस्क लाए नया X TV ऐप

X के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि X TV बीटा ऐप एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध हो गया है। नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी ऐप्स की तरह, अब यूजर्स टीवी पर X का उपयोग भी कर पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 06:03 AM
share Share

X (पूर्व में ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि X TV बीटा ऐप अब एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध हो गया है। नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी ऐप्स की तरह, अब यूजर्स अपने टीवी पर X का उपयोग भी कर पाएंगे। बीटा वर्जन अभी एलजी, अमेजन फायर टीवी और गूगल टीवी डिवाइस पर लाइव हुआ है, जल्द ही यह और डिवाइसेज में भी दिखाई देगा।

इसकी सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है, यह अलग-अलग डिवाइसों पर अलग-अलग समय पर आ सकता है।

 

ये भी पढ़े:ये है 120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता OnePlus फोन, मिलती है स्मूद स्क्रीन

 

एक्स टीवी ऐप पर यूजर्स फ़िल्में, टीवी शो, डाक्यूमेंट्री और ओरिजिनल कंटेंट देख पाएंगे। यूजर्स एचडी और 4K रिज़ॉल्यूशन ऑप्शन के साथ हाई क्वालिटी में स्ट्रीमिंग का मज़ा ले सकेंगे। मस्क ने ट्वीट किया कि 'एक्स टीवी का बीटा संस्करण आ गया है। एंड्रॉयड टीवी पर X TV बीटा ऐप के आने से यूजर्स के पास स्मार्ट टीवी पर कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए एक और ऑप्शन जुड़ गया है। इस ऐप में यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद ट्रेंडिंग वीडियो को देखना आसान होगा और किसी भी चीज को सर्च करना आसान होगा।

 

X TV ऐप को कैसे करें यूज?

जहां तक ​​बीटा संस्करण का सवाल है, एप्लिकेशन पर कंटेंट देखने के लिए यूजर्स के पास एक एक्स अकाउंट होना चाहिए। अभी के लिए, ऐप केवल कुछ ही एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है। एक्स टीवी सर्च करें और इसे अपने स्मार्ट टीवी पर इंस्टॉल कर लें।

ये भी पढ़े:Moto, Realme और iQOO ने पिछले महीने उतारे 5 धांसू फोन, सबसे सस्ता ₹10,999 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें