Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp vs Arattai Indian WhatsApp Killer have these features that the meta app lacks
भारतीय ऐप ने हिलाया सिंहासन, WhatsApp के पास नहीं हैं ये कमाल के फीचर्स

भारतीय ऐप ने हिलाया सिंहासन, WhatsApp के पास नहीं हैं ये कमाल के फीचर्स

संक्षेप: बीते कुछ दिनों से भारतीय मेसेजिंग ऐप Arattai चर्चा में है क्योंकि यह वॉट्सऐप का विकल्प बनने का दम रखता है। आइए आपको इस ऐप के कुछ फीचर्स के बारे में बताएं, जो वॉट्सऐप में भी नहीं मिलते। 

Tue, 30 Sep 2025 08:48 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग रोजाना करते हैं और अब इसे टक्कर देने के लिए भारत का अपना ऐप Arattai पेश हुआ है। इस ऐप को Zoho ने डिवेलप किया है और सोशल मीडिया पर इसे 'WhatsApp Killer' कहा जा रहा है। खास बात यह है कि इस ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो WhatsApp में भी नहीं मिलते। आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

Meetings

यूजर्स को वीडियो कॉलिंग का विकल्प तो वॉट्सऐप में मिलता है लेकिन Arattai ऐप में अलग से Meetings ऑप्शन मिल रहा है। यह सीधे-सीधे Google Meet और Zoom जैसे प्लेटफॉर्म्स का टक्कर देता है और यूजर्स मीटिंग शेड्यूल करने के अलावा पिछली मीटिंग्स की हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सेल खत्म होने से पहले मौका! ₹20 हजार से कम में बेस्ट Samsung 5G फोन डील्स

Pocket

मेसेजिंग ऐप में जहां खुद को मेसेज भेजकर जरूरी नोट्स या जानकारी सेव करने का विकल्प मिलता है, वहां Arattai में यह फीचर कहीं बेहतर है। इसमें Pocket फीचर दिया गया है, जो पर्सनल क्लाउड स्टोरेज की तरह काम करता है। यहां से यूजर्स को मेसेज, मीडिया और बाकी जरूरी फाइल्स सेव और शेयर करने का ऑप्शन मिल रहा है।

Mentions

वॉट्सऐप में मेंशन का ऑप्शन तो मिलता है लेकिन मेंशन किए गए सभी मेसेजेस या स्टेटस एक ही जगह पर एकसाथ नहीं देखे जा सकते। Arattai ऐप में एक खास डेडिकेटेड सेक्शन दिया गया है और एक अलग Mentions सेक्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स को सारे मेंशन एकसाथ दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदने से पहले रुको! अक्टूबर में आ रहे हैं ये 8 मॉडल; देखें लिस्ट

Ad-Free

WhatsApp में लंबे वक्त तक ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता रहा लेकिन अब यूजर्स को अपडेट्स टैब में विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। Arattai ऐप में कोई ऐड नहीं दिखाए जा रहे और कंपनी ने वादा किया है कि यूजर्स का सारा डाटा भी देश के अंदर ही स्टोर किया जा रहा है और एकदम सेफ है। वादा है कि यूजर्स डाटा का टारगेटेड ऐड दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा।

No Forced AI

वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने अपनी सेवाओं समेत WhatsApp में भी AI फीचर्स शामिल किए हैं। वॉट्सऐप में सर्च बार के अलावा अन्य जगहों पर भी Meta AI मिलता है और इसे डिसेबल करने का विकल्प नहीं मिलता। फिलहाल Arattai ऐप ऐसे किसी बिल्ट-इन या फोर्स्ड AI टूल से जुड़ा हुआ नहीं है। उम्मीद है कि ऐसा कोई AI यूजर्स पर थोपा नहीं जाएगा।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।