Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is working on a call link feature within group chats know details

ग्रुप चैट के लिए WhatsApp का नया फीचर, आएगा कॉलिंग का असली मजा

वॉट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से आप सीधे ग्रुप चैट्स से ही कॉल लिंक्स क्रिएट कर सकेंगे। कॉल लिंक क्रिएट करने का शॉर्टकट चैट अटैचमेंट शीट में ऑफर किया जाएगा। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 05:06 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक और जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से आप सीधे ग्रुप चैट्स से ही कॉल लिंक्स क्रिएट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं।

चैट अटैचमेंट शीट में मिलेगा ऑप्शन
स्क्रीनशॉट के अनुसार वॉट्सऐप जल्द ही ग्रुप चैट में कॉल लिंक फीचर देने की तैयारी कर रहा है। यह शॉर्टकट चैट अटैचमेंट शीट में ऑफर किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर ग्रुप चैट में डायरेक्ट कॉल लिंक क्रिएट कर सकेंगे। इस फीचर की खास बात है कि इससे की जाने वाली ग्रुप कॉल मेंबर्स को रिंग किए बिना शुरू की जा सकती है। यह फीचर गूगल मीट जैसा है, जहां यूजर एक लिंक के जरिए आपस में कनेक्ट होते हैं।

ध्यान रहे कि वॉट्सऐप में कॉल लिंक पिछले दो साल से उपलब्ध है, लेकिन शॉर्टकट के आने से इसे यूज करना थोड़ा आसान हो जाएगा कॉल लिंक बड़े ग्रुप्स के लिए काफी काम का फीचर साबित हो सकता है। यह फीचर हर यूजर को रिंग करने की बजाय एक लिंक क्रिएट कर देता है, जिसे ग्रुप में शेयर कर देना होगा। ग्रुप मेंबर कॉल ऐक्टिव रहने पर अपनी सुविधानुसार इससे जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े:गूगल को तगड़ा झटका, लगाया जा सकता है अरबों डॉलर का जुर्माना, बड़ा आरोप

जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल अपडेट
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.19.14 में देखा है। कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। वहीं, अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस बीटा अपडेट को फोन में इंस्टॉल करके इस फीचर को चेक कर सकते हैं।

(Photo: Trengo)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें