Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out an ai studio feature with additional chatbots know details

WhatsApp का बड़ा अपडेट, AI Studio की हुई एंट्री, नए फीचर में बहुत कुछ खास

वॉट्सऐप ने नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर का नाम AI Studio है। यह फीचर यूजर्स को पर्सनलाइज्ड चैटबॉट ऑफर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी थर्ड पार्टी डेवेलपर्स को भी एआई चैटबॉट क्रिएट करने की सुविधा देने वाली है।

WhatsApp का बड़ा अपडेट, AI Studio की हुई एंट्री, नए फीचर में बहुत कुछ खास
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 02:01 AM
हमें फॉलो करें

AI तेजी से हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। मार्केट में एआई फीचर वाले स्मार्टफोन्स की लगातार एंट्री हो रही है। डिवाइसेज के साथ ऐप भी तगड़े एआई फीचर ऑफर करने में लगे हैं। दुनिया के सबसे पॉप्युसर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) की बात करें, तो इसमें भी मेटा एआई की एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही सर्च बार में मेटा एआई को ऑफर करना शुरू किया है। अब कंपनी अपने इसी फीचर को एक लेवल ऊपर ले जाने की तैयारी में लगी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अडिशनल चैटबॉट्स के साथ एआई स्टूडियो (AI Studio) फीचर रोलआउट कर रहा है।

यूजर्स के लिए पर्सनल चैटबॉट
WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी X पोस्ट में दी। इस X पोस्ट में WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में आप एआई स्टूडियो को देख सकते हैं। यह एक ऑप्शनल फीचर है, जो यूजर्स को लगभग हर तरह के सवाल के लिए एक पर्सनल चैटबॉट ऑफर करता है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार कंपनी अपडेट में एक रिडिजाइन्ड सेक्शन दे रही है, जिसमें यूजर मेटा और थर्ड पार्टी क्रिएटर्स के कई हेल्पफुल और फन एआई को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वॉट्सऐप एक्टर्नल क्रिएटर्स को अपने एआई चैटबॉट क्रिएट करने की सुविधा दे सकता है। वॉट्सऐप इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में शेयर किए गए पर्सनल मेसेज हमेशा प्राइवेट रहते हैं क्योंकि एंड टू एड एन्क्रिप्शन के चलते इन्हें मेटा भी ऐक्सेस नहीं कर पाता। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि चैटबॉट की एआई क्वॉलिटी के बेहतर बनाने के लिए मेटा मैन्युअली शेयर किए गए एआई मेसेजेस का इस्तेमाल कर सकता है। नया फीचर यूजर्स के वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को काफी जबरदस्त बनाने का दम रखता है। यह फीचर यूजर्स को उनके फेवरेट चैटबॉट से अलग-अलग तरह के सवाल पूछने और प्रॉम्प्ट किए गए टास्क को पूरा करने में मदद करेगा।

वॉट्सऐप लाया एक और जबरदस्त अपडेट, इस बार बदला कॉलिंग का अंदाज

जल्द रोलआउट होगा स्टेबल अपडेट
वॉट्सऐप के इस नए फीचर का वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.15.10 में देखा गया है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें