स्टेटस अपडेट्स के लिए WhatsApp का एक और तगड़ा फीचर, नए शॉर्टकट करेंगे कमाल whatsapp is rolling out a feature to improve accessibility to status creation tools know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a feature to improve accessibility to status creation tools know details

स्टेटस अपडेट्स के लिए WhatsApp का एक और तगड़ा फीचर, नए शॉर्टकट करेंगे कमाल

वॉट्सऐप में स्टेटस अपडेट के लिए नया फीचर आया है। इस अपडेट में कंपनी यूजर्स के लिए स्टेटस क्रिएशन टूल्स का इंप्रूव्ड ऐक्सेस दे रही है। लेटेस्ट अपडेट को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.22 में देखा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
स्टेटस अपडेट्स के लिए WhatsApp का एक और तगड़ा फीचर, नए शॉर्टकट करेंगे कमाल

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए फीचर ला रहा है। बीते दिनों कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.26.13 में चैनल यूनिफाइ और स्टेटस क्रिएशन ऑप्शन ऑफर करना शुरू किया था। इस अपडेट में रिडिजाइन्ड इंटरफेस इंट्रोड्यूस किया गया था, जिसमें मीडिया सेलेक्ट करने, टेक्स्ट वाले स्टेटस अपडेट और वॉइस स्टेटस अपडेट्स को रिकॉर्ड करने के लिए क्विक शॉर्टकट इंटीग्रेटेड था। इसके साथ ही वॉट्सऐप में अलग-अलग टाइप के स्टेटस अपडेट्स के लिए फ्लोटिंग ऐक्शन बटन भी रोलआउट किया था। स्टेटस अपडेट करने के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब एक नया फीचर लाई है, जो इन स्टेटस अपडेट्स से जुड़े टूल्स की विजिबिलिटी को बढ़ाने का काम करेगा।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट अपडेट को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.22 में देखा है। इस अपडेट में कंपनी यूजर्स के लिए स्टेटस क्रिएशन टूल्स का इंप्रूव्ड ऐक्सेस दे रही है। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए स्क्रीनशॉट में आप स्टेटस अपडेट की शेयरिंग को आसान और बेहतर करने वाले फीचर को देख सकते हैं। WABetaInfo के अनुसार अपडेट्स टैब में फ्लोटिंग ऐक्शन बटन पर टैप करने पर यूजर्स को गैलेरी शीट के अंदर दो अडिशनल शॉर्टकट दिखेंगे।

वॉइस मेसेज को डायरेक्ट्ली रिकॉर्ड करने का शॉर्टकट

इन शॉर्टकट की मदद से यूजर फटाफट टेक्स्ट बेस्ड अपडेट्स और वॉइस मेसेज को स्टेटस अपडेट्स में शेयर कर सकेंगे। इन शॉर्टकट की मदद से कंपनी फोटो और वीडियो के अलावा अलग-अलग तरह के स्टेटस अपडेट्स को भी आसानी से झटपट शेयर करने का ऑप्शन दे रही है। इन सबके अलावा वॉट्सऐप के इस अपडेट में स्टेटस अपडेट क्रिएशन स्कीन में वॉइस मेसेज को डायरेक्ट्ली रिकॉर्ड करने का भी शॉर्टकट दिया जा रहा है। पहले यह फीचर टेक्स्ट वाले स्टेटस अपडेट को क्रिएट करने वाले ऑप्शन के साथ ही ऑफर किया जा रहा था। दोनों के अलग होने से अब यूजर्स को इन्हें ऐक्सेस करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:ओप्पो का नया फोल्डेबल फोन इसी महीने होगा लॉन्च, कंपनी ने कन्फर्म की लॉन्च डेट

जल्द रिलीज हो सकता है स्टेबल अपडेट

ध्यान रहे कि शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया अपडेटेड इंटरफेस यूजर्स के लिए अलग-अलग हो सकता है। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग के पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। वहीं, अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस फीचर को आप लेटेस्ट बीटा अपडेट में चेक कर सकते हैं।

(Photo: Tinkoff Journal)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।