WhatsApp में आया स्टेटस अपडेट्स और चैनल्स के लिए नया फीचर, कमाल करेगा फिल्टर whatsapp is rolling out a feature to filter status updates and channels know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a feature to filter status updates and channels know details

WhatsApp में आया स्टेटस अपडेट्स और चैनल्स के लिए नया फीचर, कमाल करेगा फिल्टर

वॉट्सऐप में स्टेटस अपडेट्स और चैनल्स को फिल्टर करने वाले फीचर की एंट्री हुई है। इसे पिछले महीने वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन में देखा गया था और अब यह iOS के लिए भी बीटा वर्जन में आ गया है। यह फीचर यूजर्स को कस्टमाइजेशन का शानदार एक्सपीरियंस देगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp में आया स्टेटस अपडेट्स और चैनल्स के लिए नया फीचर, कमाल करेगा फिल्टर

वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स की एंट्री हो रही है। पिछले महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.4.10 में स्टेटस अपडेट्स और चैनल को फिल्टर करने वाले फीचर को देखा गया था। ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन में आया यह फीचर यूजर्स को अपडेट्स टैब को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देता है। इससे यूजर तय कर सकते है कि उन्हें केवल स्टेटस अपडेट्स देखने हैं या केवल चैनल्स।

कोई भी फिल्टर अप्लाई न होने पर स्टेटस अपडेट्स के साथ चैनल्स भी दिखेंगे। खास बात है कि स्टेटस अपडेट्स फिल्टर अपडेट्स को वर्टिकल लिस्ट में दिखाने लगता है। अब कंपनी इसी फीचर को iOS के लिए रोलआउट कर रही है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.7.10.71 में इस फीचर को देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप स्टेटस अपडेट्स और चैनल्स को फिल्टर करके आसानी से अपडेट्स को मैनेज करने वाले नए फीचर को देख सकते हैं। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर यह तय कर सकेंगे कि उनकी स्क्रीन पर केवल स्टेटस अपडेट्स दिखें या चैनल्स। यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप कस्टमाइजेशन का शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है।

जल्द रिलीज हो सकता है स्टेबल अपडेट

अभी की बात करें, तो अपडेट्स टैप में स्टेटस अपडेट्स की हॉरिजॉन्टल लिस्ट दिखती है। कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं। अगर आपको भी स्टेटस अपडेट्स की हॉरिजॉन्टल लिस्ट पसंद नहीं, तो आप नए फीचर की मदद से स्टेटस अपडेट्स को वर्टिकल लिस्ट में देख सकते हैं। वर्टिकल लिस्ट में अपडेट्स को देखने के लिए यूजर्स को केवल स्टेटस अपडेट्स दिखाने वाले फिल्टर को सेलेक्ट करना होगा।

ये भी पढ़ें:पोको के नए फोन मचाएंगे धूम, मिल सकता है 32MP तक का फ्रंट कैमरा, 120W चार्जिंग

वहीं, अगर यूजर केवल चैनल्स से को ब्राउज करना चाहते हैं, तो वे डेडिकेटेड फिल्टर को सेलेक्ट कर सकते हैं, जो उन्हें केवल चैनल दिखाएगा। कंपनी इस नए फीचर को अभी बीटा वर्जन में रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।