Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp is rolling out a feature that introduces a unified calling system in group chats know details
WhatsApp ने किया कमाल, कॉलिंग के लिए आया तगड़ा फीचर, शेड्यूलिंग का भी ऑप्शन

WhatsApp ने किया कमाल, कॉलिंग के लिए आया तगड़ा फीचर, शेड्यूलिंग का भी ऑप्शन

संक्षेप: वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को सीधे कॉल्स टैब से कॉल शेड्यूलिंग और अपकमिंग कॉल्स को देखने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स के लिए नए यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम का भी ऐलान किया है। आइए जानते हैं डीटेल।

Tue, 16 Sep 2025 07:38 AMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए फीचर ला रहा है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने iOS के लिए यूनिफाइड कॉल मेन्यू फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन को एक सिंगल कॉल बटन से रिप्लेस करता है। अब कंपनी इस फीचर को बड़े लेवल यानी ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप के ऑफिशियल चेंजलॉग में इस फीचर को हाइलाइट किया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को सीधे कॉल्स टैब से कॉल शेड्यूलिंग और अपकमिंग कॉल्स को देखने की सुविधा देता है। अपडेट इंस्टॉल होने पर आप एक बार में शेड्यूल्ड कॉल्स को देखने के साथ कॉल डिटेल्स को फटाफट ऐक्सेस कर भी सकेंगे।

ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार जब भी यूजर कॉल को शेड्यूल करने चाहेंगे, तो उन्हें इन्विटेशन शेयर करने के लिए ग्रुप और कॉन्टैक्ट का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर बातचीत को पहले से प्लान करना आसान करता है। साथ ही यह सुनिश्चित भी करता है कि ग्रुप के सभी मेंबर्स को कॉल रिसीव हो।

ग्रुप चैट्स के लिए नए यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम भी

वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स के लिए नए यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम का भी ऐलान किया है। यह मेन्यू एक जगह पर कॉल से जुड़े सभी ऐक्शन ऑफर करता है। इस एक मेन्यू से यूजर वॉइस और वीडियो कॉल शुरू करने के अलावा कॉल लिंक को क्रिएट और कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं। इसमें कॉल के लिए ग्रुप मेंबर्स को सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कॉल शुरू करते टाइम यूजर्स को ग्रुप मेंबर्स की पूरी लिस्ट दिखेगी, जिसमें से यूजर उन मेंबर्स को चुन सकते हैं, जिन्हें वे कॉल में शामिल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:7000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ रेटिंग वाला स्टाइलिश फोन, परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त

मेंबर्स को सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स को वॉइस और वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा। यूजर चाहें तो यहां कॉल को शेड्यूल भी कर सकते हैं। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को ऑफर कर रही है। आने वाले हफ्तों में यह धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।