WhatsApp में ऐसे कर सकते हैं प्राइवेट चैट, ऐप ओपेन करने पर भी किसी को नहीं दिखेगा
मेसेजिंग ऐप WhatsApp में यूजर्स को ढेर सारे दमदार फीचर्स मिलते हैं और यूजर्स चाहें तो प्राइवेट चैट को लॉक भी कर सकते हैं। इस तरह ऐप ओपेन करने के बाद भी कोई आपके पर्सनल चैट्स ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने बीते दिनों यूजर्स को अपने चैट लॉक करने का एक बेहतरीन फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से आप पर्सनल चैट्स को बाकियों से सुरक्षित रख सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने पर्सनल चैट्स को एक अलग सेक्शन में छुपा सकते हैं, जिसे आप सेट किए हुए पासकोड या बायोमेट्रिक डेटा (जैसे फिंगरप्रिंट या Face ID) के जरिए ही एक्सेस कर पाएंगे।
आसान भाषा में समझें तो अगर आप किसी के साथ पर्सनल चैट करना चाहते हैं, जिसे कोई और देख ना सके तो यह फीचर आपके बहुत काम का है। हम आपको इस फीचर के काम करने का तरीका बता रहे हैं और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब सुनने की जगह पढ़ सकेंगे वॉइस नोट्स
WhatsApp चैट को लॉक करने के स्टेप्स
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें। ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।
- जिस चैट को आप लॉक करना या छुपाना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
- अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करते हुए ऑप्शंस में जाएं।
- इन ऑप्शंस में से 'लॉक चैट' का विकल्प चुनें।
- पहली बार फीचर यूज कर रहे हों तो आपको एक पासकोड सेट करने या अपने फोन के बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) का इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
आखिर में यह प्रक्रिया फॉलो करने के बाद चैट लॉक हो जाएगा और अन्य चैट्स के साथ लिस्ट में दिखना बंद हो जाएगा।
अब WhatsApp पर होंगी AI से बातें, अपनी पसंद की आवाज चुन सकेंगे आप
लॉक की हुई चैट को ऐसे कर सकते हैं एक्सेस
वॉट्सऐप ओपेन करने के बाद आपको चैट विंडो में लॉक आइकन दिखाई देगा, इसपर टैप करें। अब पासकोड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद ही लॉक किए गए चैट्स दिखाए जाएंगे। इस तरह अगर कोई आपका वॉट्सऐप ओपेन कर लेता है, तब भी आपको प्राइवेट चैट्स एकदम सुरक्षित रहेंगे और उन्हें लीक नहीं किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।