WhatsApp ला रहा काम का फीचर, अब चैट इवेंट में गेस्ट को भी जोड़ सकेंगे यूजर
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स के साथ तेजी से अपडेट कर रहा है। WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी दी है। यानी अब वॉट्सऐप यूजर चैट में इवेंट बनाने के साथ-साथ इवेंट में एक अतिरिक्त गेस्ट को भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स के साथ तेजी से अपडेट कर रहा है। यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए वॉट्सऐप, प्लेटफॉर्म पर ऐसे फीचर्स जोड़ रहा है, ताकि उन्हें किसी अन्य ऐप पर न जाना पड़े। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर चैट इवेंट में एडिशनल गेस्ट को जोड़ सकेंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी दी है। यानी अब वॉट्सऐप यूजर चैट में इवेंट बनाने के साथ-साथ इवेंट में एक अतिरिक्त गेस्ट को भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में यह ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए डिटेल में बताते हैं...
कैसे काम करेगा यह फीचर
WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले हमने एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.3.6 अपडेट के बारे में आर्किटल शेयर किया था, जिसमे हमने बताया था कि कंपनी पर्नसल चैट में इवेंट बनाने वाले फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को सीधे अपनी पर्सनल चैट में इवेंट शेड्यूल करने और मैनेज करने की अनुमति देकर वन-ऑन-वन इंटरैक्शन को बेहतर बनाना था।
अब ऐसा लग रहा है कि वॉट्सऐप अब बीटा टेस्टर्स के साथ इवेंट से संबंधित अन्य अपडेट की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें यूजर की सुविधा को और भी अधिक बढ़ाने पर फोकस किया गया है। इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.3.17 अपडेट में देखा गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके तहत वॉट्सऐप अपने चैट इवेंट में गेस्ट को जोड़ने की अनुमति देने पर काम कर रहा है।

स्क्रीनशॉट में देखें फीचर की झलक
जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट से देख सकते हैं, कुछ बीटा टेस्टर्स इस नए फीचर को आजमा सकते है, जो उन्हें इवेंट में एडिशनल गेस्ट को जोड़ने की अनुमति देता है। इस नए अपडेट के साथ, जिन यूजर्स को उनके चैट या ग्रुप्स में इवेंट इनवाइट मिलता है, वे न केवल अपनी उपस्थिति की पुष्टि या अस्वीकार करने में सक्षम होंगे, बल्कि यह भी तय कर पाएंगे कि क्या वे अतिरिक्त गेस्ट को साथ लाने का इरादा रखते हैं। इसका मतलब यह है कि जब कोई यूजर किसी इवेंट पर प्रतिक्रिया देता है, तो उसके पास यह बताने का विकल्प होगा कि क्या वे किसी को साथ लाने की योजना बना रहे हैं, जिससे इवेंट के ऑर्गेनाइजर को उस हिसाब से प्लानिंग करने में मदद मिलेगी।
इवेंट से यूजर को मिलेगी यह सुविधा
इवेंट क्रिएटर के पास इवेंट सेट अप करते समय इस फीचर को इनेबल या डिसेबल करने की क्षमता होगी। यदि गेस्ट को जोड़ने का ऑप्शन बंद है, तो इसका मतलब है कि इवेंट केवल इनाइट यूजर्स तक ही सीमित है। लेकिन, यदि फीचर इनेबल है, तो इसका मतलब है कि अतिरिक्त गेस्ट भी इवेंट में लाए जा सकते हैं, जिससे इवेंट प्लानिंग में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
यह फीचर खासतौर से अलग-अलग स्थितियों में उपयोगी साबित हो सकती है। उदाहरण के लिए, यदि कोई कंपनी नेटवर्किंग इवेंट आयोजित कर रही है, तो कर्मचारी अपनी कलीग या बिजनेस पार्टनर्स को साथ लाना चाह सकते हैं। इसी तरह, जन्मदिन की पार्टियों, फैमली गेदरिंग या इनफॉर्मल मीटअप जैसी सोशल गेदरिंग के लिए, आने वाले यूजर यह हिंट दे सकते हैं कि वे किसी अन्य मित्र या साथी को ला रहे हैं या नहीं। इससे इवेंट के आयोजकों को जरूरी व्यवस्था करने में मदद मिलेगी, जैसे कि एक बड़ा स्पेस रिजर्व करना या बैठने की ज्यादा व्यवस्था करना और खाने-पीने की व्यवस्था करना। प्रोफेशनल्स मीटिंग्स, वर्कशॉप्स या एजूकेशनल सेशन्स के लिए, यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आयोजकों को उपस्थित लोगों की संख्या के बारे में पहले से पता हो। यह उन स्थितियों में भी मदद कर सकता है जहां किसी व्यक्ति को असिस्टेंट लाने की जरूरत होती है।
चैट इवेंट में मेहमानों को शामिल करने की सुविधा फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं, और आने वाले हफ्तों में यह और भी अधिक लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
(फोटो क्रेडिट- wired)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।