Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp 6 new features including AI powered chat themes Live and Motion Photos and Android document scanner
WhatsApp के 6 नए फीचर, ऐप से ही स्कैन कर सकेंगे डॉक्यूमेंट, AI बैकग्राउंड भी

WhatsApp के 6 नए फीचर, ऐप से ही स्कैन कर सकेंगे डॉक्यूमेंट, AI बैकग्राउंड भी

संक्षेप: वॉट्सऐप ने बीते कुछ महीनों में यूजर्स के लिए 6 नए फीचर रोलआउट किए हैं। इनमें एआई-पावर्ड चैट थीम, एआई बैकग्राउंड के साथ नए स्टिकर पैक और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसे फीचर शामिल हैं। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर के बारे में।

Tue, 30 Sep 2025 11:54 AMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने यूजर्स के लिए बीते कुछ महीनो में 6 नए कमाल के फीचर को रोलआउट है। इनमें एआई-पावर्ड चैट थीम, एआई बैकग्राउंड के साथ नए स्टिकर पैक और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसे फीचर शामिल हैं। आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर के बारे में।

लाइव एंड मोशन फोटोज

वॉट्सऐप अब iOS पर लाइव फोटोज और ऐंड्रॉयड पर मोशन फोटोज ऑफर कर रहा है। इन फीचर की मदद से यूजर साउंड और मूवमेंट के साथ अपने मूमेंट्स को शेयर कर सकते हैं।

एआई पावर्ड चैट थीम

इस फीचर के जरिए कंपनी मेटा एआई-जेनरेटेड चैट थीम के कस्टमाइजेशन को और इंप्रूव कर रही है। इसकी मदद से यूजर अपने चैट लुक को अपनी पसंद से अनुसार डिजाइन कर सकेंगे। ध्यान रहे कि कि कंपनी एआई फीचर्स को शुरुआत में शायद सभी यूजर्स को ऑफर न करे।

एआई बैकग्राउंड्स

इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉल कॉल के दौरान या चैट में डायरेक्ट्ली फोटो या वीडियो कैप्चर करते एआई की मदद से बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।

नए स्टिकर पैक

यूजर्स के चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने तीन नए स्टिकर पैक- फियरलेस बर्ड, स्कूल डेज और वैकेशन को रिलीज किया है। ये स्टिकर पैक नए कैरेक्टर्स के साथ आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और ज्यादा मजेदार बनाने का काम करते हैं।

ईजी ग्रुप सर्च

यह फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाने वाले सभी ग्रुप्स को देख सकते हैं। इसके लिए आपको चैट्स टैब में केवल कॉन्टैक्ट का नाम शेयर करना होगा।

ये भी पढ़ें:जियो की कीमत में यह कंपनी दे रही 1GB ज्यादा डेली डेटा, ₹17 हजार का फायदा भी

ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए डॉक्यूमेंट स्कैनिंग

वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐड किया है। इस फीचर की मदद से यूजर ऐप के अंदर से ही डॉक्यूमेंट्स को स्कैन, क्रॉप, सेव और सेंड कर सकते हैं। यह फीचर iOS पर पहले से ही उपलब्ध है। बताते चलें कि ये फीचर सभी ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज तक अगले कुछ हफ्तों में पहुंच जाएंगे।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।