2.5 इंच की हार्ड ड्राइव में 6 कंप्यूटर्स का डाटा, नई HDDs से खत्म होगी स्टोरेज की दिक्कत
वेस्टर्न डिजिटल की ओर से कई डाटा स्टोरेज सॉल्यूशंस ऑफर किए जा रहे हैं और अब नई हार्ड डिस्क ड्राइव रेंज पेश की गई है। नए मॉडल्स के साथ 6TB तक स्टोरेज क्षमता ऑफर की जा रही है।
सारी दुनिया डिजिटल हो गई है और फोटो-वीडियो जैसे कंटेंट में बढ़त के चलते स्टोरेज का महत्व और जरूरत भी बढ़ी है। इस जरूरत को समझते हुए वेस्टर्न डिजिटल की ओर से कई डाटा स्टोरेज सॉल्यूशंस ऑफर किए जा रहे हैं। अब कंपनी ने अपने WD, WD Black और SanDisk Professional पोर्टफोलियो में नए डिवाइसेज शामिल किए हैं। कंपनी ने दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज स्पेस वाला 2.5 इंच पोर्टेबल हार्ड डिस्क भी पेश किया है।
WD My Passport portable HDD line और SanDisk Professional G-DRIVE ArmorATD दोनों को 6TB तक स्टोरेज क्षमताओं में पेश किया गया है और ये दोनों कॉम्पैक्ट साइज ऑफर करते हैं। इनका इस्तेमाल गेमर्स से लेकर प्रोफेशनल्स और सामान्य यूजर्स भी कर सकते हैं। इन डिवाइसेज को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और ये सभी पोर्टेबल हैं। यानी कि इन्हें एक से दूसरी जगह लेकर जाना बेहद आसान है।
WD My Passport portable HDD के फीचर्स और कीमत
अगर आप आसान भाषा में समझें तो 6TB तक स्टोरेज का मतलब है कि केवल एक हार्ड ड्राइव में 6 कंप्यूटर्स का डाटा आसानी से स्टोर किया जा सकेगा। यूजर्स अपने एडवेंचर वीडियोज से लेकर जरूरी फाइल्स और डाटा तक इसमें सेव कर सकते हैं। इसमें मेटल डिजाइन के अलावा USB टाइप-C टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और बेहद पतले डिजाइन के चलते इसे स्टोर करना आसान है।
खास बात यह है कि हार्ड ड्राइव 256-bits AES हार्डवेयर एनक्रिप्शन के अलावा पासवर्ड प्रोटेक्शन के साथ आपका पर्सनल और कीमती डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसे कई कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 6TB ड्राइव की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा USB-C कंपैटिबिलिटी वाला ड्राइव 15,999 रुपये और WD Elements 6TB को 15,299 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।
SanDisk Professional ड्राइव की कीमत और फीचर्स
नई SanDisk Professional G-DRIVE ArmorATD हर तरह की स्टोरेज संबंधी जरूरतों के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें शॉक रेसिस्टेंस के अलावा IP54 रेन और डस्ट रेसिस्टेंस का फायदा मिल जाता है। इसमें बेहतरीन कनेक्टिविटी के चलते हाई-क्वॉलिटी फोटो, वीडियोज के अलावा बाकी फाइल्स सेव करना भी बहुत आसान है।
कीमत की बात करें तो SanDisk ब्रैंडिंग वाली इस ड्राइव की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। नए डिवाइसेज को वेस्टर्न डिजिटल रीटेलर्स, ई-रिटेलर्स और वेस्टर्न डिजिटल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। ये इस महीने के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।