Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Want to Buy Google Pixel 9 at lowest price than purchase it from these 3 Countries at Cheapest price

इन देशों से खरीदें Google Pixel 9 फोन, होगा तगड़ा फायदा, मिल रहा 12700 रुपये तक सस्ता

Google की Pixel 9 सीरीज में चार नए मॉडल शामिल हैं, जिनमें सबसे सस्ता Pixel 9 है। भारत में इसकी कीमत अभी काफी ज्यादा है। इन देशों से सस्ते में खरीदें गूगल पिक्सेल 9 फोन:

इन देशों से खरीदें Google Pixel 9 फोन, होगा तगड़ा फायदा, मिल रहा 12700 रुपये तक सस्ता
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:50 AM
हमें फॉलो करें

Google की Pixel 9 सीरीज में चार नए मॉडल शामिल हैं, जिनमें सबसे सस्ता Pixel 9 है। भारत में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन अभी फेस्टिवल सेल में सस्ता मिलेगा। लेकिन अभी हाल ही में फोन लॉन्च हुआ है इसलिए ज्यादा डिस्काउंट की उम्मीद रखना बेकार है। ऐसे अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार विदेश में रहता है तो आप उनसे Google Pixel 9 सीरीज के फोन को सस्ते में मंगवा सकते हैं।

हमने आपके लिए डिवाइस खरीदने के लिए टॉप 3 सबसे सस्ते देशों की लिस्ट बनाई है जहां से आप भारत से सस्ते में Google Pixel 9 सीरीज के फोन को खरीद पाएंगे। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि कहां से आप कितने में ये फोन खरीद सकते हैं:

 

Google Pixel 9 की भारत में कीमत

Google Pixel 9 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को भारत में 79,999 रुपये बेचा जा रहा है। वहीं भारत के बाहर इसका 128GB मॉडल भी उपलब्ध है।

 

Google Pixel 9 को खरीदने के लिए सबसे सस्ते देश

Canada

कनाडा में, Pixel 9 के 128GB मॉडल की कीमत CAD 1,099 (लगभग 67,300 रुपये) और 256GB वैरिएंट की कीमत CAD 1,229 (लगभग 75,200 रुपये) से शुरू होती है। यदि आप डिवाइस के 256GB मॉडल की कनाडाई कीमत की तुलना भारतीय कीमत से करते हैं, तो कोई खास अंतर नहीं है। वहीं, यदि आप डिवाइस के 128GB मॉडल का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं, क्योंकि भारत में Pixel 9 के 256GB मॉडल की तुलना में यह कनाडा में लगभग 12,700 रुपये सस्ता है। वहीं Pixel 9 Pro XL या Pixel 9 Pro फोल्ड खरीदने के लिए कनाडा सबसे सस्ता देश है।

 

US

US की बात करें तो Pixel 9 की कीमत वहां USD 799 (लगभग 67,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 256GB संस्करण की कीमत USD 899, यानी लगभग 75,475 रुपये है। यह फोन आपको US में भारत सस्ती कीमत पर मिलेगा।

 

Taiwan

ताइवान में, Pixel 9 एकमात्र 128GB मॉडल में लॉन्च हुआ है वहां फोन की कीमत TWD 26,490 से शुरू होती है, जो लगभग 68,900 रुपये है। ऐसे में विदेश से डिवाइस खरीदकर पैसे बचा सकता है, खासकर यदि उनका कोई रिश्तेदार, दोस्त या करीबी संपर्क उन क्षेत्रों में रहता है और भारत जल्द आने वाला है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें