दिवाली के लिए करना है Train Ticket बुक और भूल गए हैं IRCTC का पासवर्ड? ऐसे करें 5 स्टेप्स में रिकवर
IRCTC Forget Password: अगर आप भी दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कराना चाहते हैं लेकिन अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो टेंशन की जरूरत नहीं है। आज हम आपको IRCTC अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने का तरीका बताएंगे।
IRCTC Forget Password: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) का इस्तेमाल देश में लाखों लोग करते हैं। क्योंकि ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान है। अगर आप भी दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कराना चाहते हैं लेकिन अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो टेंशन की जरूरत नहीं है। आज हम आपको IRCTC अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने का तरीका बताएंगे। अगर आप अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे आसान तरीके से रिसेट कर सकते हैं। बिना पासवर्ड के आप IRCTC अकाउंट से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
हो गया कन्फर्म: सितंबर की इस तारीख से शुरू हो रही Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल
IRCTC पासवर्ड रिकवर करने का तरीका
1. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और फिर अपनी IRCTC अकाउंट आईडी डालें। अब आपको Forget पासवर्ड के ऑप्शन पर जाना है।
2. अब आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, आईआरसीटीसी यूजर आईडी, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद IRCTC यूजर को उसके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जानकारी मिलेगी, जिसका इस्तेमाल करके यूजर आईडी और पासवर्ड रिकवर किया जा सकता है।
3. अब आप आईआरसीटीसी अकाउंट के पासवर्ड को बदल सकते हैं। आप ऐसा पासवर्ड बना सकते हैं, जिसे याद रख सकते हैं।
4. अब आपको आईआरसीटीसी अकाउंट में नया जनरेट किया हुआ पासवर्ड दर्ज करना है। जिसके बाद IRCTC अकाउंट लॉग इन कर अपनी ट्रेन टिकट बुक करा पाएंगे।
5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यूज कर भी आप अपना IRCTC अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। आप पासवर्ड रिकवरी पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद फोन पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा। रिकवरी पेज पर यह कोड दर्ज करें और नया पासवर्ड क्रिएट करें और रि एंटर करके वेरिफाई करें।
घर ले आएं 43 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता Smart TV, खरीदें सिर्फ ₹13,999 में
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।