Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y500 all specifications revealed ahead of launch will offer 8200mah battery and 50mp camera

लॉन्च से पहले सामने आए Vivo के नए फोन के सारे फीचर, बैटरी 8200mAh, कैमरा 50MP का

संक्षेप: वीवो Y500 1 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यह फोन चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग से लॉन्च से पहले ही वीवो Y500 के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है।

Wed, 27 Aug 2025 11:33 AMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वीवो का अपकमिंग फोन- Vivo Y500 काफी चर्चा में है। यह फोन 1 सितंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि यह फोन 8200mAh की बैटरी और IP69+/IP69/IP68 वॉटरप्रूफिंग रेटिंग के साथ आएगा। यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच यह फोन चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट हो गया है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इस लिस्टिंग से लॉन्च से पहले ही वीवो Y500 के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
लॉन्च से पहले सामने आए Vivo के नए फोन के सारे फीचर, बैटरी 8200mAh, कैमरा 50MP का

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

चाइना टेलिकॉम लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर V2506A है। फोन का डाइमेंशन 163.10 x 75.90 x 8.23mm और वजन 213 ग्राम है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन में कंपनी 2392 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। लिस्टिंग में फोन के रिफ्रेश रेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 120Hz का हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में रिंग फ्लैश लाइट के साथ एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा ऑफर करने वाली है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसनें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देने वाली है।

ये भी पढ़ें:ऐपल और जियो ने मिलाया हाथ, अब आईफोन यूजर्स को मिलेगी यह जबर्दस्त सर्विस

कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि यह फोन 8200mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में कंपनी IP69+/IP69/IP68 वॉटरप्रूफिंग रेटिंग देने वाली है। इन सबके अलावा फोन में आपको एनएफसी और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू, बसाल्ट ब्लैक और ड्रैगन क्रिस्टल पर्पल में आएगा।

(Photo: FoneArena)

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।