Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo Y37 Pro unveiled with 120Hz screen 6000mAh battery and 8GB RAM price under 22000 rupees

6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ Vivo लाया मिड-बजट फोन, इतनी है कीमत

Vivo ने अपना नया मिड-बजट स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 44W चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 09:03 AM
share Share

Vivo ने चीन में अपना नया मिड-बजट स्मार्टफोन Vivo Y37 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो Y37 प्रो में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 44W चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन की कीमत 22,000 रुपये से कम है। आइये डिटेल में जानते हैं फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स और कीमत:

 

Vivo Y37 Pro में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

वीवो Y37 प्रो में 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.68 इंच की डिस्प्ले है जो 120Hz HD LCD है। यह फोन 44W चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस है। फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है।

 

ये भी पढ़े:भारत आ रहा Motorola का 32MP सेल्फी कैमरा, 512 स्टोरेज, 68W फास्ट चार्जिंग फोन

वीवो Y37 प्रो को पावर देने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है जिसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में IP64 वॉटर प्रोटेक्शन, स्टीरियो स्पीकर और किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके साथ ही साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

 

Vivo Y37 Pro की कीमत

वीवो Y37 प्रो को $255 (लगभग 21,403 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़े:120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज जैसे धाकड़ फीचर्स के साथ आया Moto फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें