Vivo ला रहा दमदार कैमरा सेटअप वाला नया फोन, X पर पोस्ट किया टीजर, लॉन्च जल्द
वीवो के इस नए फोन का मेन हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इस फोन को 'Capture Your Forever' टैगलाइन से टीज किया है। फोन 50 मेगापिक्सल के मेन और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।

Vivo V50 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वीवो इंडिया ने X पोस्ट करके इस फोन को इंडियन मार्केट के लिए टीज कर दिया है। वीवो के इस नए फोन का मेन हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इस फोन को 'Capture Your Forever' टैगलाइन से टीज किया है। वीवो ने अभी इस फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, टीजर आने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। इस हफ्ते की शुरुआत में आए एक टीजर में फोन के बैक डिजाइन को दिखाया गया था।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का यह फोन दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुए Vivo S20 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। अगर यह सच साबित होता है, तो वीवो S20 में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वीवो S20 6500mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो के इस फोन की थिकनेस 7.2mm है। लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फोन इंडियन वेडिंग्स से इंस्पायर्ड रोज रेड कलर ऑप्शन में आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।