धूम मचाने आ रहा वीवो का नया फोन, अब V50 एलीट एडिशन लॉन्च करेगी कंपनी, सामने आई डिटेल
Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलिया का विस्तार कर रहा है। पिछले महीने, वीवो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट Vivo V50e स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। अब कंपनी Vivo V50 Elite Edition को लॉन्च करने वाली है।
Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलिया का विस्तार कर रहा है। पिछले महीने, वीवो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट Vivo V50e स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। ब्रांड पहले ही वीवो वी50 सीरीज के तहत Vivo V50 और Vivo V50 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी इस सीरीज में एक और धांसू फोन जोड़ने की तैयारी में है। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इस बात की जानकारी दी है।

टिप्स्टर योगेश बरार ने एक्स पर खुलासा किया है कि Vivo V50 Elite Edition जल्द ही आने वाला है। इसके अलावा, टिप्स्टर ने फोन के स्पेसिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमें Vivo V50 Elite Edition के बारे में कुछ और जानकारी मिल सकती है।
चलिए जानते हैं Vivo V50e में क्या-क्या मिलता है
फोन में 2392×1080 स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस, P3 वाइड कलर गैमट और 387 पीपीआई स्क्रीन डेंसिटी के साथ 6.77 इंच का एमोलेड क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटचओएस 15 पर चलता है। फोन को तीन एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। यह 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी है और यह 90W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है।
इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX882 मेन रियर कैमरा और पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा है, जबकि सामने की तरफ 50 मेगापिक्सेल आई-एफ ग्रुप सेल्फी कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में IP68/IP69 रेटिंग, इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल नैनो सिम, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्मार्ट AI फीचर्स, भारत का एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो, AI ऑरा लाइट पोर्ट्रेट 2.0, अंडरवाटर फोटोग्राफी, 8GB एक्सपेंडेड रैम, डुअल स्टीरियो स्पीकर और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।