Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v40e key features revealed ahead of september end launch know details

Vivo V40e इसी महीने हो सकता है लॉन्च, लीक में सामने आए खास फीचर, मिलेगी 80W की चार्जिंग

वीवो V40e इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले एक लीक में इस फोन के खास फीचर लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 80 वॉट की चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी देने वाली है। फोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिजाइन के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 02:04 AM
share Share

वीवो अपनी V40 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo V40e है। यह फोन इस महीने के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने वीवो के इस नए फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 'Royal Bronze' कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में कंपनी अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिजाइन ऑफर करने वाली है।

रिपोर्ट की मानें, तो फोन में आपको OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी। फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करेगा।

Photo: My Smart Price

वीवो T3 अल्ट्रा की हुई एंट्री
कंपनी ने हाल में अपने नए स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra को भारत में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। वीवो का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंलिटी 9200+ प्रोसेसर दे रही है। फोन में दिया गया 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 6.78 इंच का है। 1.5K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है।

ये भी पढ़े:नया फोन खरीदने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल, तभी मिलेगी बेस्ट डील

इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए OIS फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। IP68 वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन वाला यह फोन Funtouch OS 14 पर काम करता है।

(Photo: Thegioididong)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें