Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v40 series fetauring 50mp triple rear camera and 50p selfie camera all set to launch today in india

Vivo के नए फोन मचाएंगे बवाल, रियर में 50MP के तीन कैमरे, सेल्फी कैमरा भी 50MP का, मिलेगी 80W चार्जिंग

ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। कंपनी इन फोन में जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इनमें आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलेंगे। दोनों फोन 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन्स में कंपनी IP68 रेटिंग भी देने वाली है।

Vivo के नए फोन मचाएंगे बवाल, रियर में 50MP के तीन कैमरे, सेल्फी कैमरा भी 50MP का, मिलेगी 80W चार्जिंग
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 01:55 AM
हमें फॉलो करें

वीवो आज इंडियन मार्केट में अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन नए डिवाइस का नाम- Vivo V40 और Vivo V40 Pro है। ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। कंपनी इन फोन में जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इनमें आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन के लॉन्च को आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ घंटे बचे हैं। तब तक आइए जानते हैं कि कंपनी इन डिवाइसेज में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।

वीवो V40 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो की इस सीरीज की कुछ ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी वीवो V40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑफर कर रही है। वहीं, वीवो V40 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है। कंपनी इन स्मार्टफोन में तगड़ा कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।

सीरीज के प्रो वेरिएंट में आपको फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 मेन कैमरा देखने को मिलेगा। यह कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का Sony IMX816 टेलिफोटो पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। यह कैमरा 50x हाइपर जूम भी सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ सीरीज के बेस वेरिएंट में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा।

वाह! मात्र 6499 रुपये में आया 8GB रैम वाला तगड़ा फोन, मिलेगा शानदार कैमरा

दोनों फोन्स में कंपनी 50 मेगापिक्लल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। बैटरी की जहां तक बात है तो वीवो V40 में आपको 5000mAh और V40 Pro में 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। दोनों फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन्स में कंपनी IP68 रेटिंग भी दे रही है। साथ ही दमदार साउंड के लिए इनमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें