Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V40 Pro first sale in India today have four 50MP camera IP68 rating get 5000 rupees discount

पहली बार 5000 रुपये सस्ते में खरीदें Vivo का Curved डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी, चार 50MP कैमरा वाला फोन

Vivo V40 Pro आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। स्मार्टफोन मीडियाटेक 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन फर्स्ट सेल 5000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है:

पहली बार 5000 रुपये सस्ते में खरीदें Vivo का Curved डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी, चार 50MP कैमरा वाला फोन
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 05:58 AM
हमें फॉलो करें

Vivo V40 Pro आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। याद दिला दें कि Vivo V40 और V40 Pro ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी शुरुआत की थी। स्मार्टफोन मीडियाटेक 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी के साथ आता है। यह फोन प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में आता है V40 प्रो फ्लैगशिप किलर के रूप में आता है। वीवो V40 प्रो एक टॉप मीडियाटेक चिपसेट, ZEISS चार 50MP कैमरे, एक OLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग है। आइए जानते हैं वीवो वी40 प्रो की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन।

 

Vivo V40 Pro कीमत और सेल्स ऑफर

Vivo V40 Pro आज पहली बार भारत में वीवो के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। वीवो की सेल दोपहर 2 बजे शुरू होगी। भारत में Vivo V40 Pro की कीमत बेस 8GB/256GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB/512GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 55,999 रुपये है।

 

जो ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करके वीवो वी40 प्रो खरीदेंगे उन्हें इंस्टेंट 10% की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट सभी प्रमुख बैंकों के कार्ड का उपयोग करके वीवो V40 प्रो की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट दे रहा है।

 

Vivo V40 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वीवो वी40 प्रो को मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC मिलता है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ भी आता है। वीवो V40 प्रो में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बड़ी बैटरी भी है। वीवो V40 प्रो में 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसके अलावा, पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। 

 

फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 भी चलाता है। Vivo V40 Pro के कैमरे ZEISS के साथ आते हैं। Vivo V40 Pro में OIS के साथ 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर होगा। फोने में 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो-पोर्ट्रेट शूटर के साथ जोड़ा जाएगा। Vivo V40 Pro में AF के साथ 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें