Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v40 and vivo v40 pro featuring 50mp selfie camera and 80w charging launched in india

Vivo लाया 50MP के सेल्फी कैमरे वाले दो धाकड़ फोन, मिलेगी 12GB तक की रैम और 80W की चार्जिंग, वॉटर प्रोटेक्शन भी

कंपनी के ये फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। फोन खरीदने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Vivo लाया 50MP के सेल्फी कैमरे वाले दो धाकड़ फोन, मिलेगी 12GB तक की रैम और 80W की चार्जिंग, वॉटर प्रोटेक्शन भी
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 08:30 AM
हमें फॉलो करें

वीवो ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन- Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। वीवो V40 के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी+256जीबी वेरिएंट के लिए आपको 36,999 रुपये खर्च करने होंगे। इस फोन का टॉप-एंड वेरिएंट यानी 12जीबी+512जीबी 41,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है।

वीवो V40 प्रो की बात करें, तो इसका 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 49,999 रुपये और 12जीबी रैम+512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 55,999 रुपये का है। कंपनी के नए फोन्स की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से प्रीबुक कर सकते हैं। फोन के बेस मॉडल की सेल 19 अगस्त और प्रो मॉडल की सेल 13 अगस्त से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर में फोन खरीदने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट ऑफर SBI और HDFC कार्ड होल्डर्स के लिए है।

वीवो V40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

वीवो V40 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में दिए गए 1.5K AMOLED डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Immortalis-G715 GPU के साथ ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट मिलेगा।

प्राइम वीडियो और 20 से ज्यादा OTT, रोज 3GB डेटा भी, जियो से ₹191 सस्ता प्लान

फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में IP68 वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग भी दी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें