Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V30 Pro Flipkart Big Billion Days Deal is a must grab for mobile photography lovers

Flipkart Sale: 50MP सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले, सस्ते में Vivo V30 Pro खरीदने का मौका

वीवो का दमदार कैमरा स्मार्टफोन Vivo V30 Pro ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को Flipkart BBD सेल के दौरान 35 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 11:11 AM
share Share

Flipkart Big Billion Days बस चंद घंटे बाद शुरू होने जा रही है और इसमें कई खास डिस्काउंट्स का फायदा मिलने वाला है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में नया फोन खरीदना चाहते हैं तो Vivo V30 Pro पर तगड़ी डील मिलने जा रही है। कर्व्ड डिस्प्ले वाले कैमरा डिवाइस को ग्राहक सेल के दौरान 35 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे। इसपर खास डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Plus और VIP सब्सक्राइबर्स के लिए Big Billion Days सेल 26 सितंबर से शुरू हो रही है और सभी ग्राहकों को इस सेल का फायदा 27 सितंबर से मिलने लगेगा। फिलहाल Vivo V30 Pro को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की है। इसी वेरियंट को सेल में 34,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़े:Flipkart ने केवल 11 रुपये में बेचा iPhone 13, इसके बावजूद नाराज हैं ग्राहक

मिलेगा खास बैंक ऑफर का फायदा

सेल के लिए Flipkart ने HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। यानी कि HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने की स्थिति में 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिल रहा है और इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशंस

वीवो के कैमरा स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 1260x2800 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Vivo V30 Pro में MediTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है और 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 ऑफर करता है। फोन की की 5000mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़े:Google Pixel पर 44,000 रुपये की छूट, Flipkart BBD Sale की बेस्ट कैमरा फोन डील

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP मेन सेंसर के अलावा 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP 2x टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शंस- अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें