13,500 रुपये से कम में 6500mAh बैटरी वाला फोन, 8GB रैम के साथ बड़ा डिस्प्ले भी vivo t4x 5g with 6500mah battey phone under rs 13500, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo t4x 5g with 6500mah battey phone under rs 13500

13,500 रुपये से कम में 6500mAh बैटरी वाला फोन, 8GB रैम के साथ बड़ा डिस्प्ले भी

वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo T4x 5G है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 6500mAh बैटरी के साथ आता है। फ्लिपकार्ट ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में फोन का 8GB+128GB बैंक ऑफर के बाद 13,299 रुपये में मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
13,500 रुपये से कम में 6500mAh बैटरी वाला फोन, 8GB रैम के साथ बड़ा डिस्प्ले भी

वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo T4x 5G है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 6500mAh बैटरी के साथ आता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। अच्छी बात यह है कि फोन का 8GB और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 14 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ यह सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन भी है। मजबूती के लिए फोन मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

vivo t4x 5g under rs 13500

13500 रुपये कम में 6500mAh बैटरी

लॉन्च के समय, भारत में वीवो T4x 5G की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन मरीन ब्लू और प्रोटो पर्पल में पेश किया गया है। फ्लिपकार्ट ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में फोन का 8GB+128GB बैंक ऑफर के बाद 13,299 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है, जबकि बेस 6GB+128GB वेरिएंट बैंक ऑफर के बाद 12,824 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:रोज मिलेगा 3GB डेटा, 600 रुपये से भी सस्ता है यह 84 दिन वैलिडिटी वाला प्लान

Vivo T4x 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

वीवो T4x 5G में 6.72 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2408 पिक्सेल) एलसीडी स्क्रीन है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स हाई ब्राइटनेस लेवल और TÜV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन है। फोन में 8GB तक LPDDR4X और 256GB तक यूएफएस 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 15 प बेस्ड फनटचओएस 15 के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है, साथ ही इसमें LED फ्लैश और स्क्वरकल डायनामिक लाइट यूनिट भी है। सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। दमदार साउंड के लिए फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:अमेजन पर सस्ते मिल रहे ये 55 इंच 4K स्मार्ट TV, मिलेगा 60W तक साउंड, लिस्ट

फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, बाइदौ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन का साइज 165.7x76.3x8.09 एमएम है। फोन के प्रोंटो पर्पल कलर वेरिएंट का वजन 204 ग्राम है, जबकि मरीन ब्लू कलर वेरिएंट का वजन 208 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।