Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo curved vegan leather phone Vivo T3 Pro 5G Set to Launch Soon in India Flipkart Microsite Live 5500mAh battery

3D कर्व्ड डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी, लेदर बैक वाला Vivo का सस्ता 5G फोन, Flipkart ने किया सभी फीचर्स का खुलासा

Vivo जल्द ही भारत में एक नया T-सीरीज़ स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो इसे सेगमेंट में सबसे चमकदार कर्व्ड फोन बना देगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:43 PM
share Share

Vivo T3 Pro 5G Coming Soon: Vivo जल्द ही भारत में एक नया T-सीरीज़ स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 में शामिल होगा जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, Vivo T3 Pro 5G के लिए एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जो इसकी उपलब्धता की पुष्टि करती है। लैंडिंग पेज से स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स भी सामने आए हैं।

 

Vivo T3 Pro 5G में मिलेंगे ये फीचर्स और स्पेक्स

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Vivo T3 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो इसे सेगमेंट में सबसे चमकदार कर्व्ड फोन बना देगा। जबकि प्रोसेसर के नाम का खुलासा 21 अगस्त को किया जाएगा, इसमें स्नैपड्रैगन चिप होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा, फोन सोनी कैमरा सेंसर होगा।

 

Vivo T3 Pro 5G में मिलेंगे ये फीचर्स

 

टीज़र इमेज में फोन को ऑरेंज रंग और वेगन लेदर बैक में दिखाया गया है। कैमरा और बैटरी जैसी अन्य डिटेल्स अगले हफ्ते तक सामने आ जाएंगी। रिपोर्ट से पता चला है कि आगामी Vivo T3 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा होगा। कहा जाता है कि डिवाइस में 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,500 सीएमएएच की बैटरी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 14 ओएस और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ आने की उम्मीद है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें