Jio से 101 रुपये सस्ते प्लान में यह कंपनी दे रही फ्री नेटफ्लिक्स, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के मामले में वोडाफोन-आइडिया जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी जियो से 101 रुपये सस्ते प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स ऑफर कर रही है। वोडा के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
टेलीकॉम कंपनी जियो बेनिफिट्स के मामले में दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक प्लान मौजूद हैं, जिनमें खूब सारा डेटा और ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। बात अगर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की करें, तो जियो को वोडाफोन-आइडिया कड़ी टक्कर दे रहा है। जियो अपने यूजर्स को 1299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस दे रहा है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया जियो से 101 रुपये सस्ते प्लान यानी 1198 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स ऑफर कर रहा है। नेटफ्लिक्स के मामले में वोडाफोन-आइडिया जियो से आगे है, लेकिन कई मामलों में जियो वोडा को काफी पीछे छोड़ देता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन कंपनियों के प्लान के बारे में।
वोडाफोन-आइडिया का 1198 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 70 दिन की सर्विस वैलिडिटी दे रही है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट के साथ आता है। इसमें कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में कंपनी 70 दिन के लिए नेटफ्लिक्स (टीवी+मोबाइल) का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ हर महीने 2जीबी बैकअप डेटा देने वाला डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेगा।
रिलायंस जियो का 1299 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। कंपनी का यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स (मोबाइल) का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में कंपनी जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस देती है। ध्यान रहे कि जियो के इस प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।
(Photo: Freepik)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।