Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vi Announces Independence Day Offer get 50GB FREE data disney plus hotstar amazon price and 100 rupees discount

Vi ग्राहकों की चांदी: FREE में दे रहा 50GB डेटा, Disney+ Hotstar, Amazon Prime और 100 रुपये तक का डिस्काउंट

Vi Independence Day Offers: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड प्लान्स पर नए ऑफर्स की घोषणा की है। टेलीकॉम कंपनी चुनिंदा प्लान्स पर 50GB तक फ्री डेटा और 100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Vi ग्राहकों की चांदी: FREE में दे रहा 50GB डेटा, Disney+ Hotstar, Amazon Prime और 100 रुपये तक का डिस्काउंट
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 01:17 PM
share Share

Vi Independence Day Offers: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने प्रीपेड प्लान्स पर नए ऑफर्स की घोषणा की है। टेलीकॉम कंपनी चुनिंदा प्लान्स पर 50GB तक फ्री डेटा और 100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वोडाफोन आइडिया स्वतंत्रता दिवस ऑफर्स 13 अगस्त से 28 अगस्त तक ही उपलब्ध है। आइए अब आपको डिटेल में बताते हैं वोडाफ़ोन के इस ऑफर के बारे में:

 

Vi के स्वतंत्रता दिवस ऑफर में मिलने वाले फायदे

वोडाफोन आइडिया का इंडिपेंडेंस डे ऑफर 1749 रुपये, 3499 रुपये, 3624 रुपये और 3799 रुपये के प्रीपेड प्लान पर लागू है। टेलीकॉम कंपनी इन प्लान के तहत दिए जाने वाले डेली डेटा के अलावा 50GB तक एक्स्ट्रा मोबाइल डेटा भी दे रही है। 6 महीने वाले प्लान में आपको 45 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा तो वहीं सालभर चलने वाले प्लान में यह 50GB एक्स्ट्रा डेटा 90 दिनों के लिए वैध रहेगा।

इसके अतिरिक्त, Vi अपने इयरली पैक के साथ डिज्नी + हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफार्म का बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक साल का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

 

इसके अलावा, वीआई ऐप के जरिए रिचार्ज करने वाले वीआई प्रीपेड ग्राहकों को वार्षिक रिचार्ज पैक से रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। 3,499 रुपये, 3,699 रुपये और 3,799 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को क्रमश: 50 रुपये, 75 रुपये और 100 रुपये की छूट मिलेगी।

 

Vi के 1749 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे

जो यूजर्स 1749 रुपये के प्लान से रिचार्ज करते हैं, उन्हें अब डेली 1.5GB डेटा के अलावा, 45 दिन के लिए 30GB डेटा मिलेगा। आपको इस प्लान 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ भी दिया जाएगा।

 

Vi का 3449 रुपये प्लान

टेलीकॉम कंपनी 3449 रुपये का इयरली प्लान पेश कर रही है, जो केवल VI ऐप पर उपलब्ध है, जो पूरे 365 दिनों के लिए वैध है। यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के लाभ के साथ आता है। स्वतंत्रता दिवस ऑफर के तहत प्लान में 90 दिनों के लिए अतिरिक्त 50GB डेटा दिया जा रहा है।

 

Vi का 3624 रुपये और 3699 रुपये प्लान

इसी तरह, 3624 रुपये और 3699 रुपये के प्लान भी प्रतिदिन 2GB के अतिरिक्त डेटा लाभ के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स डेटा खत्म होने की चिंता किए बिना अधिक स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िंग और सोशल मीडिया उपयोग का आनंद ले सकते हैं। दोनों प्लान ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं जिसमें यूजर्स को 1 साल का डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन और एक साल का अमेजन प्राइम मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, प्लान 90 दिनों के लिए 50GB अतिरिक्त डेटा देता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें