Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Unix launches 10000mah Voltro Power Bank with fast charging and safety features
छोटू से पावरबैंक में 10000mAh बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग का मजा भी; इतनी कीमत

छोटू से पावरबैंक में 10000mAh बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग का मजा भी; इतनी कीमत

संक्षेप: यूनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपना नया कॉम्पैक्ट पावरबैंक पेश किया है और नए Unix Voltro Power Bank में 10000mAh क्षमता दी गई है। इसमें 22.5W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Mon, 15 Sep 2025 10:19 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड Unix की ओर से भारतीय मार्केट में नया 10000mAh क्षमता वाला Voltro Power Bank लॉन्च किया गया है। बेहद कॉम्पैक्ट साइज वाले इस पावरबैंक की खासियत यह है कि इसमें बड़ी 10000mAh क्षमता वाली बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग आउटपुट के साथ मिलती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

Unix Voltro पावर बैंक का साइज बेहद कॉम्पैक्ट है और इसका वजन केवल 165 ग्राम है। इसे आसानी से पॉकेट, ट्रैवल पाउच या फिर छोटे से हैंडबैग में कैरी किया जा सकता है। इस एक्सेसरी को दो कलर ऑप्शंस- ग्रे और ब्लैक में पेश किया गया है और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। कंपनी एक साल की हसल-फ्री एक्सचेंज वारंटी ऑफर की जा रही है। यानी पावरबैंक खराब होने पर नया डिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, अपग्रेड ऑफर में 17000 रुपये का फायदा

डिवाइस में मिलती है डिटैचेबल केबल

Voltro का स्टाइलिश डिजाइन और दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाती है और इसमें एक डिटैचेबल केबल दी गई है। मजबूत स्ट्रिंग के साथ आने वाले इस पावरबैंक को बैग क्लिप, की-चेन अटैचमेंट या फिंगर ग्रिप की तरह यूज किया जा सकता है। इस तरह अलग से केबल की जरूरत नहीं होती।

पावरबैंक में इंटीग्रेटेड LED डिस्प्ले दिया गया है और इसकी मदद से बैटरी लेवल आसानी से चेक किया जा सकता है। नए पावरबैंक में USB और टाइप-C दोनों आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं और इससे एकसाथ दो डिवाइसेज चार्ज किए जा सकते हैं। यह पावरबैंक 4.5A आउटपुट और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इससे आप अपने फोन को 60 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाले Samsung 5G फोन की डील का खुलासा, ₹18000 से कम में मिलेगा

मिलता है खास 12 लेयर प्रोटेक्शन

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है, जो पावरबैंक को शॉर्ट सर्किट, ओवरवोल्टेज, ओवरहीटिंग और इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज जैसी दिक्कतों से बचाता है। कंपनी ने बताया है कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में उमरगांव स्थिति यूनिट में की जा रही है और Unix 'मेड इन इंडिया' पर फोकस कर रहा है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।