Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़two most affordable smartphone with 32mp selfie camera on amazon and flipkart

सेल्फी और रील बनाने के लिए खरीदें 32 MP के फ्रंट कैमरे वाले ये बेहद सस्ते फोन, रैम 8GB, कीमत मात्र ₹8999

यहां हम आपको 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले दो जबरदस्त फोन्स के बारे में बता रहे हैं। दोनों फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलेगा। साथ ही ये फोन 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर करते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 08:57 AM
हमें फॉलो करें

शानदार सेल्फी और अच्छी क्वॉलिटी के रील शूट करने के लिए शानदार फ्रंट कैमरे वाले सस्ते फोन की तलाश खत्म हो गई है। यहां हम आपको 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले दो जबरदस्त फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन का नाम Tecno Spark 20 और Infinix Hot 40i है। दोनों फोन की कीमत 8,999 रुपये है। खास बात है कि इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलेगा। साथ ही ये फोन 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर करते हैं। आइए डीटेल में जाने हैं इन फोन के फीचर्स के बारे में।

TECNO SPARK 20
टेक्नो का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत अमेजन इंडिया पर 8,999 रुपये है। इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर कर रही है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.56 इंच का डॉट-इन डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टेक्नो के इस फोन में आपको IP53 रेटिंग वाला वॉटर प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

ChatGPT में आया अडवांस वॉइस मोड, OpenAI के नए अपडेट में बहुत कुछ है खास

Infinix HOT 40i
इनफिनिक्स का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 8999 रुपये के प्राइस टैग के लिस्ट है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। यह फोन 16जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर आपको Unisoc T606 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी 6.6 इंच का एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें