पूरे 70 घंटे चलेंगे यह धांसू ईयरबड्स, पहली सेल 21 मार्च को, कीमत 900 रुपये से कम truke crystal bass with 70 hours battery life priced rs 899, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़truke crystal bass with 70 hours battery life priced rs 899

पूरे 70 घंटे चलेंगे यह धांसू ईयरबड्स, पहली सेल 21 मार्च को, कीमत 900 रुपये से कम

पॉपुलर ब्रांड ट्रूक भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स Truke Crystal Bass को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अमेजन पर कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि ईयरबड्स की स्पेशल लॉन्च प्राइस 899 रुपये होगी और 21 मार्च दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on

ईयरबड्स खरीदने का प्लान है, तो यह खबर आपके लिए है। पॉपुलर ब्रांड ट्रूक भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स Truke Crystal Bass को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस ईयरबड्स में दमदार बास मिलेगा। कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट भी अमेजन पर लाइव कर दी है, जिससे लॉन्च से पहले ही इसके कई खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि ईयरबड्स फुल चार्ज में 70 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करेंगे। कब लॉन्च होंगे नए ईयरबड्स और कितनी होगी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

पूरे 70 घंटे चलेंगे यह धांसू ईयरबड्स, पहली सेल 21 मार्च को, कीमत 900 रुपये से कम

दो कलर में आएंगे ईयरबड्स

अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि ईयरबड्स एन्हांस्ड बास के साथ हाई-फाई स्पेटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आएंगे। गेमिंग लवर्स के लिए, इसमें 40 एमएस गेमिंग मोड मिलेगा, जो अल्ट्रा फास्ट ऑडियो रिस्पॉन्स प्रदान करेगा। कंपनी ने इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में टीज किया है। ट्रेंडी और प्रीमियम लुक के लिए केस पर मैट फिनिश देखने को मिलेगी।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
truke crystal bass earbuds

मिलेगा कॉन्सर्ट जैसे साउंड

दमदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 13 एमएम टाइटेनियम ड्राइवर्स लगे हुए हैं। कॉलिंग के दौरान साफ आवाज के लिए इसमें एडवांस्ड नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ क्वाड माइक सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, इसमें सिरी और गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा। धूल, पानी और पसीने से सुरक्षित रहने के लिए इसे IPX5 रेटिंग दी गई है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.4 सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके साउंड को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें कॉन्सर्ट जैसे ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।

truke crystal bass earbuds

कीमत और उपलब्धता

अमेजन लिस्टिंग से यह हिंट मिलता है कि इसे लॉन्च के बाद कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीदा जा सकेगा। अमेजन पर कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि ईयरबड्स की स्पेशल लॉन्च प्राइस 899 रुपये होगी और 21 मार्च दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।