Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 4 rakhi gift ideas for sister this rakshabandhan 2024 check list

राखी पर बहन को गिफ्ट करें ये चार रोज काम आने वाले गैजेट, सभी की कीमत 2000 रुपये से कम

अगर आप भी अपनी बहन को गिफ्ट में एक शानदार गैजेट देना चाहते हैं, जो उसके रोज काम आए, तो यहां हम आपको कुछ गिफ्ट आइडिया बता रहे हैं। देखें लिस्ट

राखी पर बहन को गिफ्ट करें ये चार रोज काम आने वाले गैजेट, सभी की कीमत 2000 रुपये से कम
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:37 AM
हमें फॉलो करें

भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन अब बस कुछ ही दिन दूर है। बहनों ने भाइयों के लिए राखी और अन्य चीजें खरीदना शुरू कर दिया है। अगर आप भी अपनी बहन को गिफ्ट में एक शानदार गैजेट देना चाहते हैं, जो उसके रोज काम आए, तो यहां हम आपको कुछ गिफ्ट आइडिया बता रहे हैं, जिन्हें उपहार में देकर आप अपनी बहन का दिल जीत सकते हैं। यहां हम ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप 2000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। देखें लिस्ट…

स्मार्टवॉच

rakhi gifts under rs 2000

गिफ्ट में देने के लिए स्मार्टवॉच एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। स्मार्टवॉच में समय तो देख ही सकते हैं, साथ में यह उनकी स्टाइल में भी चार चांद लगाएगी और फिटनेस पर नजर रखेगी। बाजार में कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉच 2,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है, साथ ही इसमें कई वॉचफेस का सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसे मूड के हिसाब से बदला जा सकता है। आप विंगाजॉय W-300 हमसफर स्मार्टवॉच ले सकते हैं, जिसकी कीमत 1799 रुपये है। इसके अलावा, 1399 रुपये की नॉइज ट्विस्ट गो राउंड डायल वॉच और 1699 रुपये की फायर-बौल्ट आर्क भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।

ब्लूटूथ स्पीकर

rakhi gifts under rs 2000rakhi gifts under rs 2000

फु्र्सत के पलों या फिर रोजमर्रा के काम करते-करतें गाने सुनने का मजा ही कुछ और है। अगर आपकी बहन को भी फुर्सत के पलों में या रोजमर्रा के कामकाज करते-करते स्पीकर पर गाने सुनना पसंद है, तो आप ब्लूटूथ पॉकेट स्पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं। 2000 रुपये से कम में आपको कई ब्रांडेड स्पीकर के ऑप्शन मिल जाएंगे। आप 1699 रुपये के विंगाजॉय मिनी डायनामाइट एसपी-150 पर जा सकते हैं या 979 रुपये के बोट स्टोन 180 या फिर 1198 रुपये के मिवी रोम 2 पर भी जा सकते हैं।

₹999 में गेमिंग ईयरबड्स, एकसाथ दो डिवाइस में चलेगा; इसमें 60 घंटे बैटरी लाइफ

पावरबैंक

rakhi gifts under rs 2000

ऑफिस का काम कर रहे हो या फिर सफर कर रहे हो, हर समय कनेक्टेड रहने के लिए आपके फोन और अन्य गैजेट्स का फुल चार्ज रहना बेहद जरूरी है। आप बहन को गिफ्ट में पावरबैंक भी दे सकते हैं। 2000 रुपये से कम में बाजार में ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। आप 1499 रुपये के एम्ब्रेन 20000mAh पावरबैंक पर जा सकते हैं या फिर 1499 रुपये के एमआई 10000mAh पॉकेट प्रो पावरबैंक भी ले सकते हैं।

ईयरबड्स

rakhi gifts under rs 2000

अगर आपकी बहन गाने सुनने की शौकीन है या फिर ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करती है, तो आप गिफ्ट में ईयरबड्स भी दे सकते हैं। उपहार में देने के लिए यूनिक डिजाइन वाले यूबॉन एलियन सीरीज BT-75 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स एक ऑप्शन हो सकता है, जिसकी कीमत 1199 रुपये है। आप हाल ही में लॉन्च हुए Truke BTG Flex पर भी जा सकते हैं, जिसकी कीमत 999 रुपये है। इसके अलावा, 1998 रुपये क वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर, 1499 रुपये का साउंडकोर एंकर पी25आई और 1,999 रुपये का मिवी सुपरपॉड्स ड्यूट भी गिफ्ट में देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें