Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़टिप्स – ट्रिक्सMobile data is running out change these 5 settings in smartphone tips and tricks - Tech news hindi

...तो इसलिए उड़ रहा आपका Mobile Data, बस बदल डालिए ये 5 सेटिंग्स, 1.5GB भी होगा काफी

क्या आपका भी मोबाइल डेटा तेजी से खर्च हो रहा है। जहां कुछ यूजर्स रोज 1.5 जीबी डेटा भी इस्तेमाल नहीं कर पाते, तो कुछ यूज़र्स के लिए रोज का 3GB डेटा भी कम पड़ जाता है। इसके पीछे की एक वजह आपके फ़ोन की...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 March 2022 10:31 AM
हमें फॉलो करें

क्या आपका भी मोबाइल डेटा तेजी से खर्च हो रहा है। जहां कुछ यूजर्स रोज 1.5 जीबी डेटा भी इस्तेमाल नहीं कर पाते, तो कुछ यूज़र्स के लिए रोज का 3GB डेटा भी कम पड़ जाता है। इसके पीछे की एक वजह आपके फ़ोन की कुछ ऐप्स और सेटिंग्स हो सकती हैं। यहां हम आपको 5 आसान से टिप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आपका मोबाइल डेटा खर्च काफी हद तक कम हो सकता है।

1. ऑटो अपडेट को कर दें बंद
मोबाइल डेटा के ज्यादा खर्च के पीछे गूगल प्ले स्टोर भी हो सकता है। दरअसल प्ले स्टोर समय-समय पर आपके फोन में डाउनलोडेड एप्स को अपडेट करता रहता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐप्स के ऑटो अपडेट को बंद कर दें। इसके लिए प्ले स्टोर पर जाएं और अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। अब सेटिंग्स  में जाकर App Download Preference ऑप्शन पर टैप करें। यहां Ask me Everytime विकल्प को चुनें।

2. कौन सा ऐप ले रहा ज्यादा डेटा
आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन सा मोबाइल ऐप सबसे ज्यादा डेटा खर्च कर रहा है। इसके लिए स्मार्ट फोन की Settings में जाएं, फिर Wifi and Network और Data usage में जाएं। यहां आप जान सकते हैं कि कौन सा ऐप कितना डेटा खर्च कर रहा है।

3. व्हाट्सएप की इस सेटिंग को बदलें
व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और इस पर पूरे दिन ढेरों तस्वीरें और वीडियोस हमें मिलते हैं। ऐसे में अगर आपके व्हाट्सएप में ऑटो डाउनलोड का फीचर खुला होगा, तो यह सभी तस्वीरें और वीडियोस ऑटोमेटिकली डाउनलोड होते रहेंगे। इसे बंद करने से आपका काफी डेटा बच सकता है। इसके लिए व्हाट्सएप्प की Settings में जाएं, Storage and Data में जाएं, और Media Auto Download में जाकर No media select करें।

4. डेटा लिमिट कर दें सेट
हमारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह सुविधा दी जाती है कि हम डेटा की लिमिट सेट कर पाए। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और Data Limit ऑप्शन सर्च करें। कई फ़ोन में यह फीचर Data usage Control नाम से भी आता है।

5. डेटा सेवर करें इस्तेमाल
फोन की बैटरी बचाने के लिए जहां बैटरी सेवर का फीचर मिलता है वहीं डेटा बचने के लिए भी इसी तरह का एक फीचर फोन में मिलता है। इसे Data Saver का नाम दिया गया है। इसे आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर सर्च कर सकते हैं और वहीं से इनेबल कर सकते हैं।

ऐप पर पढ़ें