Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

सबसे सस्ता प्लान: सिर्फ 123 रुपये में 28 दिन तक नहीं कटेगा फोन, मिलेगा 14GB डेटा और फ्री कॉल्स

इस खास प्लान में कंपनी यूजर्स को सिर्फ 123 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 0.5GB डेटा देती है वो भी पूरे 28 दिन के लिए। आइये डिटेल में बताते हैं आपको जियो के इस प्लान के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 24 Jul 2024, 06:46:PM
अगला लेख

अगर आपका बजट कम है और आप इंटरनेट यूज करने से ज्यादा फोन पर बात करना पसंद करते हैं तो जान लें देश के सबसे सस्ते प्लान के बारे में। यह प्लान जियो की तरह से दिया जाता है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को सिर्फ 123 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 0.5GB डेटा देती है वो भी पूरे 28 दिन के लिए। आइये डिटेल में बताते हैं आपको जियो के इस प्लान के बारे में:

Jio के 123 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स

आपको बता दें कि जियो के 123 रुपये वाले सबसे सस्त रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन में 14GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन सिर्फ 500MB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही 28 दिन तक किसी भी नंबर पर फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

ये भी पढ़ें:- Jio ने खेला गेम! चुपके से लाया 3 नए प्लान, रोज 2GB डेटा-कॉल्स, FREE देखें OTT

यह प्लान उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान है जो डेटा का कम यूज और कॉलिंग ज्यादा करते हैं। ध्यान दे कि जियो के इस प्लान से सिर्फ जियोभारत फोन यूज करने वाले लोग ही रिचार्ज करा सकते हैं। यह प्लान नार्मल यूजर्स के लिए नहीं है।

इसके साथ ही जियोफोन यूजर्स को जियो एक 1,234 रुपये का एनुअल प्लान भी ऑफर करता है। अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह प्लान बेस्ट रहेगा। इसमें आपको 365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के सुविधा रहती है। इस प्लान में 365 दिनों के लिए 128 जीबी डेटा मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Jio ने करा दी मौज! केवल ₹399 में पूरे महीने मिलेगा फास्ट इंटरनेट, अनलिमिटेड Call

ऐप पर पढ़ें
Reliance JioReliance Jio NewsJioTech Newstech news hinditech news in hindiGadgets Hindi News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन