Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a first Motorola smartphone who is coming with 5 years of Android OS updates coming in india 16 september

5 साल तक पुराना नहीं होगा Motorola का यह फोन, पहली बार मिलेगा इतना बड़ा अपडेट

First Motorola Phone 5 Years Update: मोटो 16 सितंबर को भारत में अपना पहला 5 साल के एंड्रायड OS अपडेट के साथ आने वाला फोन लॉन्च करने वाली है। जानिए यहां कौनसा फोन है ये:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:10 AM
share Share

First Motorola Smartphone Coming with 5 Years Update: अगर आप भी मोटोरोला का ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो 5 साल के एंड्रायड अपडेट के साथ आए तो जल्द आप ऐसा कर पाएंगे। क्योंकि मोटो 16 सितंबर को भारत में अपना पहला 5 साल के एंड्रायड OS अपडेट के साथ आने वाला फोन लॉन्च करने वाली है। Motorola ने अब तक अपने बेस्ट से बेस्ट एंड्रॉयड फोन के लिए तीन साल का ओएस अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया है। अब, कंपनी पांच साल के ओएस अपग्रेड के साथ अपना पहला फोन पेश करने वाली है।

मोटोरोला ने खुलासा किया कि Motorola Edge 50 Neo फोन 16 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में यह भी लिखा है कि हैंडसेट पांच साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। नीचे स्क्रीनशॉट देखें।

 

5 साल का OS अपडेट

 

मोटोरोला का यह कदम एक बड़ा कदम है क्योंकि अब कंपनी इतना लंबा अपडेट फ्लैगशिप फोन की बजाय मिड-रेंज स्मार्टफोन में देने जा रही है। बता दें कि मोटो के सस्ते फोन को अक्सर केवल दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपग्रेड मिलते हैं।

Motorola Edge 50 Neo के अन्य फीचर्स

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के मुताबिक, मोटोरोला के इस फोन में 6.4 इंच P-OLED डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 120Hz मिलेगा। । फोन Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का LYT-700C प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4310mAh की होगी, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें