Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this 365 days validity prepaid plan will cost around rs 3 per day

365 दिन चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, रोज का खर्च करीब 3 रुपये, इसमें डेटा, कॉलिंग, SMS सबकुछ

बार-बार रिचार्ज करने का झंझट नहीं चाहते और 365 दिनों तक चलने वाला सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो BSNL के पास आपके लिए एक पैसा वसूल प्लान है। इस प्लान में रोज का खर्च 3 रुपये के करीब आएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 06:41 PM
share Share

बार-बार रिचार्ज करने का झंझट नहीं चाहते और सालभर चलने वाला सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो BSNL के पास आपके लिए एक पैसा वसूल प्लान है। इस प्लान की कीमत 1200 रुपये से भी कम है और इसमें ग्राहकों को डेटा, कॉलिंग और एसएमएस सबकुछ मिलता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान के रोज का खर्च 3.28 रुपये के करीब आएगा। अगर आप भी 365 दिनों तक चलने वाला सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

1200 रुपये से भी कम है प्लान की कीमत

दरअसल, हम बीएसएनएल के 1198 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान के रोज का खर्च 3.28 रुपये के करीब आएगा। महीने के हिसाब से देखा जाए, तो इसकी कीमत 100 रुपये प्रति माह से भी कम है।

इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने 300 मिनट मिलते हैं, जिससे आप किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान के ग्राहकों को हर महीने 3GB डेटा और 30 एसएमएस भी मिलेंगे। हालांकि पूरे महीने के लिए केवल 3GB डेटा पर्याप्त नहीं है लेकिन आप ज्यादा डेटा यूज नहीं करते हैं और केवल बीएसएनएल की सिम एक्टिव रखा चाहते हैं, तो यह एक परफेक्ट प्लान है। यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर को भारत के भीतर यात्रा करते समय इनकमिंग कॉल के लिए शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से ₹39,000 तक सस्ते मिल रहे Pixel फोन, इन 10 मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

ध्यान रहें कि अगर पर हर महीने मिल रहे कॉलिंग मिनट, डेटा और एसएमएस को समाप्त कर लेते हैं और आगे कॉलिंग, डेटा या एसएमएस भेजना जारी रखना चाहते हैं, तो चार्ज देना पड़ेगा। वॉयस फ्रीबीज का चार्ज प्रति मिनट के आधार पर लिया जाता है और फ्रीबीज के बाद अलग-अलग कामों के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे, लिए बताते हैं...

वॉयस कॉल: लोकल 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी 1.3 रुपये प्रति मिनट,

वीडियो कॉल: लोकल/एसटीडी 2 रुपये प्रति मिनट।

एसएमएस: लोकल 80 पैसे प्रति एसएमएस, नेशनल 1.20 रुपये प्रति एसएमएस और इंटरनेशनल 6 रुपये प्रति एसएमएस

डेटा: 25 पैसे प्रति एमबी

यहां हम आपको Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) के 365 दिनों तक चलने वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में भी बता रहे हैं, नीचे देखें लिस्ट...

Airtel के पास 365 दिनों तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 1999 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में एकमुश्त 24GB डेटा मिलता है, इतना डेटा खत्म होने के बाद आपको अलग से डेटा पैक खरीदना होगा। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और स्पैम कॉल अलर्ट शामिल है।

Reliance Jio के पास 365 दिनों तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 3599 रुपये का है। इसमें प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2.5GB डेटा यानी कुल 912.5 GB और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा कोटा समाप्त होने के बाद भी ग्राहक 64 Kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इस प्लान के ग्राहक अलमिटिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, तो मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

Vodafone Idea (Vi) के पास 365 दिनों तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 1999 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एकमुश्त 24GB डेटा और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। डेटा कोटा समाप्त होने पर 50 पैसे प्रति एमबी और एसएमएस कोटा समाप्त हो जाने पर 1 रुपये प्रति लोकल एमएमएस और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एमएमएस चार्ज देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें