Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these old pixel phones gets pixel 9 series exclusive camera features

गूगल का तोहफा, पुराने पिक्सेल फोन में आ रहे Pixel 9 के ये दो एक्सक्लूसिव कैमरा फीचर

अगर आपके पास भी गूगल पिक्सेल फोन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल के पुराने पिक्सेल फोन्स में दो धांसू कैमरा फीचर्स आ रहे हैं, जो पिक्सेल 9 के लिए एक्सक्लूसिव थे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 03:57 PM
share Share

अगर आपके पास भी गूगल पिक्सेल फोन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल के पुराने पिक्सेल फोन्स में दो धांसू कैमरा फीचर्स आ रहे हैं, जो पिक्सेल 9 के लिए एक्सक्लूसिव थे। बता दें कि गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आमतौर पर एक्सक्लूसिव कैमरा फीचर दिए जाते हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ है। हालांकि, ये फीचर अक्सर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए पुराने पिक्सेल डिवाइस में भी आ जाते हैं। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 9 सीरीज के कुछ एक्सक्लूसिव फीचर जल्द ही पुराने पिक्सेल फोन्स जैसे Pixel 6, Pixel 7 और Pixel 8 पर भी उपलब्ध होंगे।

पिक्सेल 9 के रीइमेजिन और ऑटो फ्रेम फीचर को उन डिवाइस पर रोलआउट किया जा सकता है

एंड्रॉइड अथॉरिटी के सहयोग से, असेंबल डिबग ने गूगल फोटो ऐप में सबूत खोजे हैं जो हिंट देते हैं कि रीइमेजिन और ऑटो फ्रेम फीचर पुराने पिक्सेल मॉडल में रोलआउट किए जाएंगे। फिलहाल, यह बात साफ नहीं है कि किफायती ए-सीरीज पिक्सेल को ये फीचर मिलेंगे या नहीं।

ऐसे काम करते हैं रीइमेजिन और ऑटो फ्रेम फीचर

बता दें कि रीइमेजिन फीचर, यूजर्स को फोटो में टेक्चर, कलर और मटेरियल को मॉडिफाई करने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, गूगल AI पेड़ों या आसमान जैसे एलिमेंट्स की उपस्थिति को बदल सकता है। जबकि, ऑटो फ्रेम इमेज कंटेंट का विश्लेषण करके ऑटोमैटिकली बेहतर फोटो कंपोजिशन का सुझाव देने के लिए AI का उपयोग करता है।

ये भी पढ़े:₹8000 सस्ता मिलेगा OnePlus Pad, इन 6 मॉडल पर भी बड़ा डिस्काउंट; डिटेल

वर्तमान में, गूगल फोटो के अलग-अलग कॉन्फिगरेशन वाले तीन वर्जन हैं। बेसिक वर्जन सभी Android डिवाइस पर उपलब्ध है, जबकि अन्य दो केवल पिक्सेल डिवाइस के लिए हैं। एक 2021 और 2023 के बीच लॉन्च किए गए पिक्सेल (Pixel 6 से Pixel 8) में मिलता है, और दूसरा 2024 में लॉन्च की गई Pixel 9 सीरीज में।

Pixel 9 सीरीज डिवाइस पर गूगल फोटो ऐप में रीइमेजिन और ऑटो फ्रेम फीचर से संबंधित कोड शामिल हैं। असेंबल डीबग के अनुसार, ये फीचर अब 2021 और 2023 के बीच लॉन्च किए गए Pixel मॉडल के लिए लेटेस्ट गूगल फोटो ऐप वर्जन (6.99) में दिखाई दिए हैं। इससे पता चलता है कि गूगल जल्द ही पुराने पिक्सेल फोन्स में इन कैमरा और एडिटिंग फीचर को रोलआउट करने की योजना बना रहा है।

हालांकि, नॉन-पिक्सेल डिवाइस के लिए गूगल फोटो ऐप में प्रासंगिक कोड स्ट्रिंग अभी तक मौजूद नहीं हैं, जिससे पता चलता है कि अन्य एंड्रॉयड डिवाइस को ये अपडेट जल्द ही नही मिलने वाले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें