Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these old iphones will also get ios 18 update check release date and features

इतने सारे पुराने iPhone में आएगा iOS 18, जानिए कब होगा रिलीज और क्या होगा खास

iPhone 16 के अलावा एक और चीज है, जिसका आईफोन यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वो है iOS 18 अपडेट। यह कई पुराने आईफोन्स में भी अपनी जगह बनाएगी। देखें लिस्ट

इतने सारे पुराने iPhone में आएगा iOS 18, जानिए कब होगा रिलीज और क्या होगा खास
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 06:15 AM
हमें फॉलो करें

iPhone 16 के अलावा एक और चीज है, जिसका आईफोन यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वो है iOS 18 अपडेट। जी हां, आईफोन यूजर्स के बीच यह मोस्ट-अवेटेड अपडेट में से एक है। और हो भी क्यों न। यह अपडेट iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ-साथ iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence फीचर्स लेकर आएगा। कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके आईफोन में नया अपडेट मिलेगा या नहीं और इसमें क्या-क्या खास होगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

कब रिलीड होगा iOS 18

ऐप्पल ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आमतौर पर, ऐप्पल नए आईफोन के लॉन्च होने के एक हफ्ते बाद नया iOS पेश करता है। इसलिए, यह कहा जा सकता है कि ऐप्पल आईओएस 18 की रिलीज की तारीख 15 सितंबर या 16 सितंबर के आसपास रखेगा। हालांकि, नया आईओएस 18 बीटा पहले से ही पब्लिक के लिए उपलब्ध है और लोग कुछ खास फीचर्स की टेस्टिंग भी कर रहे हैं।

किन iPhones में आएगा iOS 18 अपडेट:

यहां वे सभी आईफोन दिए गए हैं जिन्हें iOS 18 एलिजिबल डिवाइस कहा जा सकता है:

- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max (संभावित)

- iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, and 15 Pro Max

- iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro, and 14 Pro Max

- iPhone 13, 13 mini, 13 Pro, and 13 Pro Max

- iPhone 12, 12 mini, 12 Pro, and 12 Pro Max

- iPhone 11, 11 Pro, and 11 Pro Max

- iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR

- iPhone SE (Gen 2)

इन 3 फीचर्स के लिए खरीदना होगा iPhone 16 Pro, क्योंकि iPhone 16 में नहीं मिलेंगे

iOS 18 के खास फीचर्स

आईओएस 18 में कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन के साथ डार्क और टिंटेड कस्टमाइजेशन होगा, ताकि एप्लीकेशन को फिर से कलर किया जा सके। इसमें ज्यादा कस्टमाइजेशन और ऑप्शन्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया कंट्रोल सेंटर भी होगा। iMessages में टैपबैक रिएक्शन और "शेक" और "एक्सप्लोड" जैसे टेक्स्ट इफेक्ट जैसी कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

इतना ही नहीं, फोटो एप्लीकेशन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यूजर फेसआईडी, टचआईडी या पासकोड का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन को लॉक भी कर सकेंगे। यूजर एप्लीकेशन को छिपा भी सकेंगे। यूजर को डिस्ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ नया पासवर्ड एप्लीकेशन भी मिलेगा। इसके अलावा, ऐप्पल ने बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए आईफोन यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड गेम मोड भी पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें