Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

250 रुपये से कम के Jio प्लान, 28 दिन तक नहीं कटेगा फोन, रोज पाएं 1.5GB डेटा, FREE कॉल्स का फायदा

Jio Recharge Plan Under Rs 250: अगर आप अपने लिए भी एक सस्ते और शानदार बेनिफिट वाले किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यहां देखें लिस्ट हैं। आज हम आपको जियो के 250 रुपये से कम के कुछ सबसे जबर्दस्त प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
Mon, 29 Jul 2024, 08:11:PM
अगला लेख

Jio Recharge Plan Under Rs 250: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में सभी प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। इसके बाद अब कुछ ही प्लान्स ऐसे बचें हैं जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है। ऐसे में आप कम कीमत में एक अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये प्लान्स आपके काम के हैं।

अगर आप अपने लिए भी एक सस्ते और शानदार बेनिफिट वाले किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो के पोर्टफोलियो में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको जियो को 250 रुपये से कम के कुछ सबसे जबर्दस्त प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ खूब सारा डेटा और अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- 4 साल की गारंटी वाला Realme फोन लॉन्च, बारिश में भीगने पर चलू रहेगा, कीमत ₹6999

 

Jio के 250 रुपये से कम के प्लान्स

 

Jio का 199 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर को डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। यानी की प्लान में टोटल 27GB डेटा मिलता है। वहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही हैं। बाकि बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Jio का 209 रुपये का प्लान

जियो के इस 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को इस तरह से कुल मिलाकर 22GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। और बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Files का एक्सेस मिलता है।

Jio का 249 का प्लान

जियो के इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है और ये प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जियो के इस प्लान में टोटल 33GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान से रिचार्ज कर यूजर्स 28 दिन तक अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और रोज 100 SMS का आनंन्द ले सकते हैं।

Jio का 249 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा यानी कुल 28GB डेटा का फायदा मिलता। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Files का एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:- हो गई मौज! 15 अगस्त तक FREE में Wifi लगा रहा Jio, बच जाएंगे आपके 1000 रुपये

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
Reliance JioReliance Jio NewsJio Recharge Planjio free rechargeAirtel Recharge PlanTech Newstech news hinditech news in hindiGadgets Hindi News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन