Jio Recharge Plan Under Rs 250: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में सभी प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। इसके बाद अब कुछ ही प्लान्स ऐसे बचें हैं जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है। ऐसे में आप कम कीमत में एक अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये प्लान्स आपके काम के हैं।
अगर आप अपने लिए भी एक सस्ते और शानदार बेनिफिट वाले किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो के पोर्टफोलियो में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको जियो को 250 रुपये से कम के कुछ सबसे जबर्दस्त प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ खूब सारा डेटा और अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे।
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर को डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। यानी की प्लान में टोटल 27GB डेटा मिलता है। वहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही हैं। बाकि बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो के इस 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को इस तरह से कुल मिलाकर 22GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। और बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Files का एक्सेस मिलता है।
जियो के इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है और ये प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जियो के इस प्लान में टोटल 33GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान से रिचार्ज कर यूजर्स 28 दिन तक अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और रोज 100 SMS का आनंन्द ले सकते हैं।
जियो का यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा यानी कुल 28GB डेटा का फायदा मिलता। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Files का एक्सेस मिलता है।