Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are 3 best pocket friendly broadband plans get high speed internet 22 OTT 300 TV channels price 554 rupees

ये हैं 3 सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स, पाएं हाई स्पीड इंटरनेट, 22+ OTT ऐप्स, 300 TV चनैल्स; सबसे सस्ता 554 रुपये का

Broadband Plans: इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चकुा है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक अच्छा और सस्ता वाईफाई कनेक्शन लेना चाहते हैं जो ये ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए है। इस प्लान्स में 300+ टीवी चैनल्स और 22+ OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 02:17 PM
share Share

Broadband Plans: आजकल इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चकुा है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक अच्छा और सस्ता वाईफाई कनेक्शन लेना चाहते हैं तो ये ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए है। आइए आपको आज तीन ऐसे प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं जिनमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ 300+ टीवी चैनल्स और 22+ OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये किफायती प्लान्स मनोरंजन और इंटरनेट सेवाओं का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:

Excitel का 400 Mbps प्लान

एक्साइटेल के इस प्लान की कीमत 734 रुपये है। इस प्लान में 30 दिन के लिए 400 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv जैसे 18 से अधिक OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। साथ ही साथ इस प्लान में आपको StarPlus HD, Sony HD, Colors HD जैसे 300 से अधिक लाइव टीवी चनैल भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े:7299 रुपये में खरीदें, 8GB रैम, ड्यूल स्पीकर, 120Hz डिस्प्ले फोन, कल से Sale

Excitel का 300 Mbps प्लान

एक्साइटेल के इस प्लान में 300 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान की कीमत 719 रुपये है। इस प्लान में 30 दिन के लिए Prime Video, Disney+Hotstar, SonyLiv, ZEE5, ALT Balaji जसै 17 अन्य ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में 300 टीवी चैनल्स भी मिलते हैं।

 

Excitel का 200 Mbps प्लान

एक्साइटेल के इस ब्रॉडबैंड में 200 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस केबल कटर प्लान में यूजर्स को ZEE TV, Sony Entertainment, StarPlus और 300+ अधिक लाइव टीवी चनैलों तक एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की कीमत 554 रुपये है। प्लान 30 दिन तक वैलिड है।

 

*ध्यान दे कि इन सभी प्लान्स से रिचार्ज करने पर आपको GST भी चुकाना होगा।

 

 

ये भी पढ़े:Jio Plan: सिर्फ 1 ज्यादा खर्च कर आपको मिलेगा 28GB एक्स्ट्रा डेटा, फ्री कॉल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें