Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These 5 Jio recharge plans under Rs 250 offer many benefits get 28 days validity 33GB data free calls SMS

ये हैं Jio के 250 रुपये से कम के 5 प्लान्स, 28 दिन तक नहीं कटेगा फोन, डेटा-कॉल्स सब FREE

Jio Recharge Plans Under Rs 250: सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ा दी हैं। ऐसे में एक सस्ता रिचार्ज प्लान खरीदना आसान नहीं रहा है। यहां हम जियो के 250 रुपये से कम के प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 12:05 PM
share Share

Jio Recharge Plans Under Rs 250: जुलाई से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स महंगे कर चुकी हैं। सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। ऐसे में एक सस्ता और अच्छा रिचार्ज प्लान खरीदना पहले जितना आसान तो नहीं रहा है। आपकी परेशानी को खत्म करते हुए हम आपको जियो के उन 5 प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है।

 

Jio के 250 रुपये से कम के प्लान्स की लिस्ट

जियो के 250 रुपये से कम के इन रिचार्ज प्लान के साथ यूजर की डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS जैसी सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं:

  1. Jio Rs 209 Plan

जियो के 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 22GB डेटा मिलता है। इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

 

2. Jio Rs 249 Plan

जियो के इस प्लान में रोज 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को कुल 28GB डेटा का लाभ मिल जाता है। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते हैं। प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

 

3. Jio Rs 199 Plan

जियो के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है जिससे आप किसी भी नेटवर्क पर कितनी भी देर बात कर सकते हैं। 199 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की है। इस प्लान में टोटल 27GB डेटा मिल जाता है। प्लान में कम्प्लिमेंटरी बेनिफिट्स के तहत Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

 

4. Jio Rs 239 Plan

रिलायंस जियो के पास 250 रुपये से कम का एक और प्लान है जिसमें यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा मिल जाता है। जियो के इस प्लान की कीमत 239 रुपये है। प्लान में 22 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को टोटल 33GB डेटा मिल जाता है। यूजर्स Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फायदा भी उठा सकते हैं।

 

5. Jio Rs 198 Plan

जियो का 200 रुपये से कम का प्लान उन यूजर्स के लिए है जिनका डेटा यूज ज्यादा है। क्योंकि जियो के इस प्लान में रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है। साथ ही प्लान में रोज 100 SMS भी ऑफर किये जाते हैं। जियो 198 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। यानी की प्लान में आपको टोटल 28GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फायदा भी ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें