Tecno ने चुपके से लॉन्च किया, 50MP कैमरा, 16GB रैम और वायरलेस चार्जिंग वाला अपना पहला फोन
Tecno ने चुपचाप अपना नया फोन Camon 30S Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है जो वनप्लस 12आर के जैसा दीखता है। फोन में 50MP Sony IMX896 कैमरा है। प्राइमरी कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन है
Tecno ने चुपचाप अपना नया फोन Camon 30S Pro लॉन्च कर दिया है। Camon 30 फैमिली का लेटेस्ट वायरलेस चार्जिंग वाला फोन टेक्नो का पहला स्मार्टफोन है, जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Tecno Camon 30S Pro के सभी फीचर्स के बारे में:
Tecno Camon 30S Pro के फीचर्स
Tecno ने Camon 30S Pro को Mediatek के नए Helio G100 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर 7% बेहतर CPU परफॉरमेंस वाला 6nm प्लेटफ़ॉर्म है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी है, जबकि रैम 8 जीबी है लेकिन इसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Camon सीरीज अपने कैमरों के लिए जानी जाती है, और Camon 30S Pro भी इससे अलग नहीं है। इस फोन में बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है जो वनप्लस 12आर के जैसा दीखता है। फोन में 50MP Sony IMX896 कैमरा है। प्राइमरी कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन है और इसे 2MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें डुअल फ्लैश के साथ 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
बाकी स्पेक्स काफी अच्छे हैं। डिस्प्ले में एक कर्वड AMOLED पैनल है जिसका साइज़ 6.78-इंच है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। ये फोन 5G नहीं है। Tecno Camon 30S Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और पहली बार Tecno स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है। यदि आप वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का ऑप्शन चुनते हैं तो यह 20W तक चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नो ने एक आईआर ब्लास्टर, एनएफसी, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर और एक एफएम रेडियो भी जोड़ा है। Camon 30S Pro को IP53 डस्ट और वॉटरप्रूफ रेटिंग मिली है। Tecno Camon 30S Pro एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और इंटरस्टेलर ग्रे, पर्ल गोल्ड और शि सिल्वर ग्रीन में उपलब्ध है। अभी तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।