Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno phantom v fold 2 price in india design ann colour option details leak

दो कलर में आएगा किताब की तरह खुलने वाला किफायती फोल्डेबल फोन, इतनी होगी कीमत

टेक्नो अब अपने अगले बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से यह सुर्खियों में है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 08:15 AM
share Share

टेक्नो अब अपने अगले बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से यह सुर्खियों में है। सामने आए लीक में संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कुछ लीक ने हमें फोन के डिजाइन के बारे में भी जानकारी दी है। अब, लीक हुए रेंडर्स का एक और सेट ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें Tecno Phantom V Fold 2 को सभी एंगल से दिखाया गया है और दो कलर ऑप्शन में आने की भी हिंट दिया है। चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

Tecno Phantom V Fold 2 का डिजाइन (संभावित)

tecno phantom v fold 2

91मोबाइल्स द्वारा लीक किए गए टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 के रेंडर में फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। ब्लू वेरिएंट में वीगन लेदर फिनिश है और कहा जा रहा है कि इसे लग्जरी ब्रांड Loewe ने डिजाइन किया है।

tecno phantom v fold 2

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 के पिछले हिस्से पर एक रैक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल देखा गया है और इसमें डुअल-टोन फिनिश दिखाई दे रहा है। इसमें तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश दिखाई दे रहा है। सेल्फी के लिए, फोन में कवर स्क्रीन के ऊपर एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट और इनर डिस्प्ले के अंदर एक कैमरा दिया गया है।

tecno phantom v fold 2

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 की बॉटम एज में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिखाई दे रही है, जबकि टॉप एज पर सिम ट्रे और एक अन्य स्पीकर ग्रिल है। टॉप पर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट उकेरा गया है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट एड पर दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़े:5200mAh बैटरी, रेनवाटर टच और गेमिंग मोड के साथ आया Realme फोन, कीमत 19,999 रुपये

Tecno Phantom V Fold 2 की कीमत (संभावित)

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट के साथ 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसमें 7.85-इंच 3D LTPO एमोलेड इनर डिस्प्ले और 6.42-इंच कवर स्क्रीन होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा।

फोटोग्राफी के लिए, Tecno Phantom V Fold 2 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है, जिसमें दो 50-मेगापिक्सेल सेंसर और एक 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल और 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें 4860mAh की बैटरी हो सकती है।

टेक्नो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फैंटम वी फोल्ड 2 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हाल ही में एक लीक से फोन की कीमत का पता चला है। भारत में इसकी कीमत 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है और इसे कर्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें