Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno pad tipped to launch soon price and images leak

धूम मचाने आ रहा 10 इंच का किफायती टैबलेट, मिलेगी 7000mAh बैटरी, सामने आई तस्वीरें

टैबलेट खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो बस थोड़ा इंतजार कर लीजिए। किफायती फोन बनाने वाला ब्रांड, अब टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Tecno Pad की, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 04:18 AM
हमें फॉलो करें

टैबलेट खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो बस थोड़ा इंतजार कर लीजिए। किफायती फोन बनाने वाला ब्रांड, अब टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Tecno Pad की, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में इंफिनिक्स ने भी अपना पहला टैबलेट Infinix Pad लॉन्च किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नो जो इंफिनिक्स का सिब्लिंग ब्रांड है, कथित तौर पर अपना खुद का टैबलेट डेवलप कर रहा है। नाइजीरिया एंड्रॉइड एरिना की एक नई रिपोर्ट ने Tecno Pad की तस्वीरें और खास स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं, जिससे हिंट मिलता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

ऐसा होगा Tecno Pad का डिजाइन

लीक हुई तस्वीरों में टेक्नो पैड को ग्रे और गोल्ड शेड में देखा जा सकता है। आगे की तरफ, इसमें चारों तरफ बराबर साइज के बेजल्स हैं और इसके बैक पैनल पर एक सिंगल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है।

tecno pad

अब सैमसंग के इन पुराने फोन और टैब में भी मिलेगा सर्किल टू सर्च फीचर, देखें लिस्ट

 

Tecno Pad के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

टेक्नो पैड में 10.1 इंच का एलसीडी पैनल है, जो 800x1280 पिक्सेल का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। कहा जा रहा है कि टैब में हीलियो G80 चिपसेट और 4GB रैम है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टैबलेट 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी है। यह प्री-इंस्टॉल एंड्रॉयड 14 और हाईओएस यूआई के साथ आ सकता है।

टेक्नो पैड में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा। इसके रियर शेल पर 13 मेगापिक्सेल का कैमरा और एलईडी फ्लैश होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो टेक्नो पैड में LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे। टैबलेट का डाइमेंशन 240.7x159.5x7.35 एमएम होगा, लेकिन इसके वजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कहा जा रहा है कि Tecno Pad, जो कि आने वाले हफ्तों में लॉन्च हो सकता है, वाईफाई और एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें