Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno new budget smartphone Unisoc T606 processor 5000mAh battery 128GB storage

जल्द आ रहा Tecno का नया बजट 5G फोन, मिलेंगे इतने तगड़े फीचर्स की देखते ही आ जाएगा दिल

Tecno ने नई किफायती Tecno POP 9 सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। टेक्नो का लक्ष्य POP 9 सीरीज के साथ किफायती स्मार्टफोन को बाजार में लाना है। POP 9 सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन मॉडल देखे गए हैं, जिसमें 4G और 5G मॉडल शामिल हैं।

जल्द आ रहा Tecno का नया बजट 5G फोन, मिलेंगे इतने तगड़े फीचर्स की देखते ही आ जाएगा दिल
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:59 AM
हमें फॉलो करें

Tecno ने नई किफायती Tecno POP 9 सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। Gizmochina ने IMEI डेटाबेस में नए स्मार्टफोन को देखा है। टेक्नो का लक्ष्य POP 9 सीरीज के साथ किफायती फोन बाजार में लाना है। आइए तो आइए डिटेल में जानते हैं टेक्नो पॉप 9 सीरीज के बारे में डिटेल में:

 

Tecno POP 9 सीरीज की डिटेल्स

Tecno स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना चाहती है। कंपनी जल्द ही किफायती Tecno POP 9 सीरीज लॉन्च करेगी। Gizmochina ने POP 9 सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन मॉडल देखे हैं। Tecno POP 9 सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं: POP 9 4G और POP 9 5G। Tecno के POP 9 4G स्मार्टफोन में संभवतः पिछले POP 8 के समान स्पेसिफिकेशन होंगे। POP 8 Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आएगा।

 

Tecno POP 9 5G की बात करें तो यह 4G वर्जन से काफी अलग होना चाहिए। जैसा कि नाम से पता चलता है, POP 9 5G में 5G SOC है। लेकिन हमें नहीं पता कि इसमें कौन सा प्रोसेसर । अभी सिर्फ डिवाइस का मॉडल नंबर सामने आया है।Tecno POP 8 की घोषणा अक्टूबर 2023 में की गई थी। अब उम्मीद जा रही कि नई POP 9 सीरीज का अक्टूबर 2024 में अनावरण किया जाएगा। तो आइए नए स्मार्टफोन के आने से पहले Tecno POP 8 फीचर्स पर एक नज़र डालें।

 

Tecno POP 8 फीचर्स 

यह स्मार्टफोन Unisoc T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। वहीं, डिवाइस में 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है। स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी से लैस है और एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। यूजर्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर एंड्रॉयड 13 के नेक्स्ट-जेनरेशन फीचर्स जबकि मेमोरी की खपत काफी कम होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें