Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tcl nxtpaper 14 tablet launched with 14 inch paper like display

14 इंच डिस्प्ले और 10050mAh बैटरी के साथ आया नया टैब, इसमें मिलेगा पेपर पढ़ने जैसा एक्सपीरियंस

टीसीएल ने अपने टैबलेट के तौर पर NXTPAPER 14 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसमें पेपर जैसा रीडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने डिस्प्ले में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 05:29 AM
share Share

टीसीएल ने अपने टैबलेट के तौर पर NXTPAPER 14 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसमें पेपर जैसा रीडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने डिस्प्ले में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले में बड़े डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर, हैवी रैम और फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं टीसीएल के इस नए टैब के बारे में सबकुछ...

TCL NXTPAPER 14 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

इस किफायती टैब में 2400x1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 14.3 इंच का मैट एलसीडी डिस्ल्पे है। कंपनी ने डिस्प्ले में NXTPAPER 3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत इसमें पेपर जैसा रीडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। स्क्रीन में तीन अलग-अलग मोड हैं: एक डिफॉल्ट कलर मोड, एक कलर पेपर मोड जो ई-रीडर जैसा फील देता है और तीसरा क्वासी-ई इंक मोड।

tcl nxtpaper 14 tablet
ये भी पढ़े:AI फीचर वाले धांसू लैपटॉप लाया आसुस, कीमत 1 लाख रुपये से शुरू

मिलेगी कुल 16GB तक रैम

यह हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। इस टैब को 8GB स्टैंडर्ड रैम, 8GB वर्चुअल रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं मिलता है। इसमें वीडियो कॉल करने के लिए, डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप भी दिया गया है। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए टैब IP54 रेटिंग के साथ आता है।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

टैब में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में क्वाड स्पीकर, फेस अनलॉक, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10000mAh की बैटरी शामिल है। टैबलेट एंड्रॉइड 14 चलाता है और फ्लोटिंग विंडो और सेकेंडरी डिस्प्ले फंक्शनलिटी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

tcl nxtpaper 14 tablet

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत 399 यूरो (करीब 37 हजार रुपये) है और कंपनी का कहना है कि नया NXTPAPER 14 उन लोगों के लिए एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है जो बड़ी, कागज जैसी स्क्रीन चाहते हैं।

बता दें कि हाल ही में ऑनर ने भी IFA में मैजिकपैड 2 को अपने मैजिक V3 फोल्डेबल फोन के साथ पेश किया है। इस टैबलेट में स्लिम 5.8 एमएम डिजाइन और 12.3 इंच का OLED 3K डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है, जो 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। यह IMAX एन्हांस्ड, DTS ऑडियो को भी सपोर्ट करता है, और बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए ऑनर की स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी को भी पेश करता है। स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस, यह टैबलेट 10050mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें