ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर फ्री मिल सकता है iPhone 15, अनोखा ऑफर लाई यह कंपनी
नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर अब ग्राहकों को मुफ्त में 128GB स्टोरेज वाला iPhone 15 मिल सकता है। जी हां, Tata Play Fiber अपने ग्राहकों के लिए यह अनोखा ऑफर लेकर आया है।
नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर अब ग्राहकों को मुफ्त में iPhone 15 मिल सकता है। जी हां, टाटा प्ले अपने ग्राहकों के लिए यह अनोखा ऑफर लेकर आया है। दरअसल, टाटा प्ले फाइबर, टाटा प्ले की FTTH (फाइबर-टू-द-होम) आर्म ने 'Everybody Wins' ऑफर की घोषणा की है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो 14 अगस्त से शुरू हुआ और 23 अगस्त, 2024 तक चलेगा। इस ऑफर के तहत, नए ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक सुनिश्चित उपहार दिया जाएगा। यह उपहार iPhone 15 (128GB) या फिर अमेरिकन टूरिस्टर बैकपैक, मूवी टिकट और स्विगी वाउचर भी हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर टाटा ग्रुप के कर्मचारियों, वेंडर्स या एंटरप्राइज क्लाइंट के लिए उपलब्ध नहीं है।
टाटा प्ले फाइबर 'Everybody Wins' ऑफर की डिटेल
ग्राहकों को मिलेगा व्हील स्पिन करने का मौका
यह ऑफर 50Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड वाले प्लान लेने वाले यूजर्स के लिए लागू होगा। नया कनेक्शन खरीदने पर यूजर को व्हील स्पिन करने का मौका मिलेगा और उस व्हील पर चार गिफ्ट - आईफोन 15 (128GB), अमेरिकन टूरिस्टर बैकपैक, मूवी कपल टिकट और स्विगी वाउचर हैं। इन चारों में से आपको कुछ भी मिल सकता है।
₹6999 में स्टाइलिश लुक वाला फोन लाया रेडमी, 24 दिन चलेगी बैटरी; डिस्प्ले भी बड़ा
फ्री गिफ्ट के लिए करना होगा ये काम
बता दें कि सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन के बाद ही, ग्राहकों को गिफ्ट रिडेम्पशन पोर्टल पर जाकर व्हील स्पिन करने का मौका मिलेगा। फ्री गिफ्ट पाने के लिए, यूजर को टाटा प्ले फाइबर ऐप पर जाना होगा, फिर मोर सेक्शन में जाना होगा और फिर माय रिवार्ड्स सेक्शन में जाना होगा। ग्राहकों को एक्टिवेशन की तारीख से 48 घंटों के भीतर कूपन कोड के साथ रजिस्टर करने के लिए एक लिंक मिलेगा।
ग्राहक द्वारा जीता गया कोई भी फिजिकल गिफ्ट (जैसे कि आईफोन या फिर बैग पैक) 7 से 10 दिनों के भीतर डिलीवर किया जाएगा। जबकि वाउचर और मूवी टिकट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर 48 घंटों के अंदर ऑनलाइन डिलीवर किए जाएंगे।
टाटा प्ले फाइबर ने कहा, "लिंक और कूपन कोड प्राप्त होने की तारीख से 7 दिनों के भीतर कूपन कोड को रिडीम का सुझाव दिया जाता है ताकि आप इस लाभ को प्राप्त करने से न चूकें। इसकी वैधता 30 दिनों की है।"
(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।